दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नेशनल सिनेमा डे 2024: 'भूल भुलैया 3' और 'द साबरमती रिपोर्ट' ने मारी बाजी, 'सिंघम अगेन' समेत इन फिल्मों से की ज्यादा कमाई - NATIONAL CINEMA DAY

नेशनल सिनेमा डे 2024 पर कई फिल्मों पर 99 रुपये का ऑफर था. आइए जानते हैं कि किन फिल्मों को इसका लाभ मिला है...

Bhool Bhulaiyaa 3 The Sabarmati Report
'भूल भुलैया 3' और 'द साबरमती रिपोर्ट' पोस्टर (Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 30, 2024, 2:00 PM IST

हैदराबाद:नेशनल सिनेमा डे 2024 पर 'भूल भुलैया 3', 'द साबरमती रिपोर्ट' समेत कई फिल्मों की टिकटों की दर कम करके 99 रुपये कर दिया गया था. इस खास ऑफर का लाथ सिनेमा लवर्स ने जमकर उठाया. इस ऑफर से जहां कुछ फिल्मों को लाभ मिला है, वहीं कुछ फिल्में इसका फायदा उठाने में नाकाम रही हैं. आइए जानते हैं कि नेशनल सिनेमा डे पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों ने कितनी कमाई की हैं?

'आई वांट टू टॉक'
नेशनल सिनेमा डे 2024 पर सबसे कम कमाई अभिषेक बच्चन की नई रिलीज हुई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' की हुई हैं. यह फिल्म पिछले हफ्ते 22 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. सिनेमा ट्रेड एनालिस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, इसने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपये की कमाई की. वहीं एक सप्ताह में अभिषेक स्टारर ने 1.94 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. नेशनल सिनेमा डे पर 'आई वांट टू टॉक' ने मात्र 8 रुपये का कलेक्शन किया है. फिलहाल फिल्म ने 8 दिनों में 2.02 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

'कंगुवा'
साउथ स्टार सूर्या की नई फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के बाद से कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'कंगुवा' को रिलीज हुए 16 दिन बीत गए हैं और इन 16 दिनों में फिल्म ने मात्र 69.24 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. नेशनल सिनेमा डे पर 'कंगुवा' ने अब तक की सबसे कम कमाई की है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, इसने मात्र 14 लाख रुपये कमाए हैं.

'सिंघम अगेन'
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का कलेक्शन ग्राफ बीते कुछ दिनों से गिर गया है. करोड़ों में कमाई करने वाली कॉप यूनिवर्स बीते कुछ दिनों से लाखों में कमाई कर रही थी. लेकिन नेशनल सिनेमा डे पर 'सिंघम अगेन' के कलेक्शन में उछाल देखा गया है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर ने इस दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए. 'सिंघम अगेन' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 29 दिनों में 267.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

द साबरमती रिपोर्ट
विक्रम मैसी की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, इसने एक हफ्ते में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. वहीं दूसरे हफ्ते में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने ठीकठाक कमाई की. दूसरे हफ्ते में 'द साबरमती रिपोर्ट' ने 10.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, नेशनल सिनेमा डे पर मेकर्स ने मूवी लवर्स को 99 रुपये का ऑफर दिया, जिसे मेकर्स को लाभ मिला है. फिल्म ने इस 2.1 करोड़ रुपये रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने 15 दिनों में 24.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

'भूल भुलैया 3'
नेशनल सिनेमा डे का सबसे ज्यादा लाभ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' को मिला है. मेकर्स की ओर 99 रुपये का ऑफर मिलने बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों की ओर रुख किए. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल सिनेमा डे पर 'भूल भुलैया 3' ने 2.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. कार्तिक आर्यन स्टारर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है. 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने 29 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 273.38 करोड़ रुपये कमाए हैं.

नेशनल सिनेमा डे पर कमाई करने वाली फिल्में

भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 29 - 2.4 करोड़ रुपये

द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 15 - 2.1 करोड़ रुपये

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 29 - 1.5 करोड़ रुपये

कंगुवा कलेक्शन दिन 16 - 0.14 करोड़ रुपये

आई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8 - 0.08 करोड़

मोआना 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 - 2.75 करोड़ रुपये (इंग्लिश: 1.9 करोड़; हिंदी: 0.85)

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details