हैदराबाद : मलयालम फिल्म 'आत्तम' को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट फिल्म (मलयालम) से नवाजा गया है. 'आत्तम' को आनंद इकारशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 30 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. 'आत्तम' को बेस्ट फिल्म नेशनल अवार्ड मिलने से पूरी टीम की खुशी सातवें आसमान पर है.
ईटीवी भारत से बोले आत्तम के डायरेक्टर
फिल्म 'आत्तम' की स्टारकास्ट की बात करें जरीन शिहाब विनय फोर्ट, सुधीर बाबू, नंदिनी गोपाल कृष्णन, कलाभावन शाजॉन, सीजिन श्रीजेश और नंदन उन्नी हैं, जो फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलने पर बेहद खुश हैं. वहीं, इन सभी स्टार्स ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था. वहीं, अपने बिजी शेड्यूल के बाद विनय फिल्म 'आत्तम' का हिस्सा बने. वहीं, ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को और पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं, 'आत्तम' की स्टारकास्ट ने फिल्म ईटीवी भारत से अपनी खुशी जाहिर की.
पहले कैरेक्टर आए फिर कहानी
'आत्तम' के डायरेक्टर आनंद इकारशी ने 'आत्तम' के बारे में बताया है कि फिल्म की कहानी से पहले इसके कैरेक्टर उनके जहन में आ गए थे. बता दें, विनय फोर्ट, जरीन शिहाब, कलाभावन शाजॉन के साथ-साथ फिल्म के अन्य 11 लीड कलाकार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. 'आत्तम' के ये सभी कलाकार 18 सालों से थिएटर ग्रुप 'लोका धारामी' के मेंबर हैं. वहीं, फिल्म में लीड रोल करने वाले विनय इस थिएटर कमेटी के मेंबर भी हैं.
कोविड-19 के दौरान हुई चर्चा
बता दें, कोविड 19 के दौरान इस फिल्म की चर्चा हुई थी. विनय ने डायरेक्टर आनंद से थिएटर के लोगों के साथ एक फिल्म बनाने के लिए चर्चा की. वहीं, 11 एक्टर्स से भरी फिल्म 'आत्तम' में एक लड़की की भी एंट्री की. यह रोल जरीन शिहाब ने निभाया है. वहीं, आनंद ने इन 11 थिएटर्स आर्टिस्ट पर एक-एक कैरेक्टर तैयार किया और फिर फिल्म की कहानी बनाई.
वहीं, डायरेक्टर ने कहानी में इस बात का ध्यान रखा कि कोई भी कैरेक्टर मनीपुलेट ना हो. एक आम इंसान दूसरे के जीवन में क्या गलत हो रहा है, इसे बारे में बताएगा. लेकिन डायरेक्टर दर्शकों को इस ओपिनियन से सहमत नहीं है कि फिल्म मे सभी पुरुष किरदार विलेन हैं.
रिहर्सल के 35 दिन बाद फिल्म शुरू हुई