दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नताशा-हार्दिक का नहीं हुआ तलाक, क्रिकेटर की पत्नी ने अलग होने की अफवाहों पर ट्रोलर्स को दिया जवाब - Natasa Stankovic - NATASA STANKOVIC

Natasa Stankovic and Hardik Pandya : नताशा स्टेनकोविक ने ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है, क्योंकि नताशा ने पति हार्दिक पांड्या संग तलाक की अफवाहों के बीच शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर रि-स्टोर कर दी हैं.

Natasa Stankovic
नताशा स्टेनकोविक (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 11:32 AM IST

मुंबई :हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस स्टार कपल के अलग होने की खबरें बीते सप्ताह से चल रही है. कहा जा रहा था कि हार्दिक और नताशा तलाक लेने जा रहे हैं. कपल सोशल मीडिया पर एक-दूजे को इग्नोर कर रहा था. लगता है कि कपल के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. दरअसल, अब नताशा ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. नताशा ने इंस्टाग्राम से पति हार्दिक संग हटाई शादी की तस्वीरें रि-स्टोर कर ली है और इस पर भी अब यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं.

वहीं, एक रैडिट यूजर ने दावा किया था कि नताशा ने अपने अकाउंट से पांड्या सरनेम भी हटा लिया था. वहीं, कहा जा रहा था कि तलाक के बाद हार्दिक पांड्या को अपनी पत्नी नताशा को अपनी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा देना पडे़गा और इधर कपल के तलाक की अफवाहों से सोशल मीडिया का बाजार गर्मा गया था.

अब नताशा ने उन सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है, जो उनके अलग होने का अनुमान लगा रहे थे. नताशा ने हार्दिक पांड्या संग अपनी शाही शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर कर दिया है और इसी के साथ नताशा ने हार्दिक संग अपनी पर्सनल तस्वीरें भी शेयर की है. वहीं, कपल के कई फैंस पूछ रहे हैं कि क्या अब आपके बीच सब ठीक हो गया है.

बता दें, नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरें उस वक्त फैली थीं, जब पूरे आईपीएल सीजन में नताशा अपनी पति हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियन्स को स्टेडियम में चिल करने नहीं पहुंची थीं. वहीं, हार्दिक ने भी अपनी पत्नी को अप्रैल में आए बर्थडे पर सोशल मीडिया पर कोई विशेज पोस्ट नहीं छोड़ा था. बता दें, नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी रचाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details