झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / entertainment

नागपुरी फिल्म खोटा सिक्का फन अनलिमिटेड को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म, 19 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज - Nagpuri film Khota Sikka - NAGPURI FILM KHOTA SIKKA

नागपुरी फिल्म खोटा सिक्का फन अनलिमिटेड 19 जुलाई को रिलीज होगी. दर्शक रांची के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देख सकते हैं.

Nagpuri film Khota Sikka
खोटा सिक्का फिल्म का पोस्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 11:52 AM IST

रांची:नागपुरी फिल्म खोटा सिक्का रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 19 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अन्वी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नागपुरी फिल्म खोटा सिक्का फन अनलिमिटेड 19 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. झारखंड के लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा होने जा रहा है.

इस फिल्म की बात करें तो यह नागपुरी भाषा की पहली कॉमेडी फिल्म है जिसमें 100 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म में विवेक नायक, नितेश कच्छप, राजू तिर्की, रंजू मिंज, नारायण महली, चांदनी बड़ाइक, अर्पिता दास, मनीता अंकिता, दीपाली, सतीश सहदेव, नीरज वाट्स, अरोजित लोहारा आदि कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. फिल्म के निर्माता विभास खलखो और अंजलि रूपम कुजूर हैं, निर्देशन अनमोल खलखो और डेविड सेम ने किया है, संगीत विवेक नायक, ऋषि वर्मा और अनिकेत वर्मा ने दिया है. वहीं फिल्म की कहानी रंजू मिंज ने लिखी है.

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म में मुख्य भुमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक नायक ने बताया कि फिल्म 19 जुलाई को रांची के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को बेहद पंसद आएगी.

Last Updated : Jul 13, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details