हैदराबाद : मास स्टार नागार्जुन अक्किनेनी के घर अब बहु आने की तैयारी हो गई है. साउथ सिनेमा के चर्चित स्टार कपल नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की आज 8 अगस्त को फैमिली और रिश्तेदारों के बीच सगाई हो गई है. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य और बहु शोभिता धूलिपाला की सगाई होने की गुडन्यूज दे इस फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. नागार्जुन ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर नए जोड़े को आशीर्वाद भी दिया है. इन तस्वीरों में नागार्जुन, चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धूलिपाला नजर आ रही हैं.
नागा चैतन्य और शोभिता की हुई सगाई
नागार्जुन ने अपने एक्स हैंडल पर नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई की दो तस्वीरों को शेयर किया हैं. साथ ही कैप्शन में बहुत कुछ लिखा है. नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'हम अपने बच्चों नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई का एलान कर बेहद खुश हूं, जो आज सुबह 9.42 बजे हुई, हम शोभिता की हमारी फैमिली में एंट्री से खुश हैं, हैप्पी कपल को बधाई हो, दोनों को जीवन की लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं, 8.8.8 एक असीमित प्यार की शुरुआत.
क्या है 8.8.8 का मतलब?