दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की हुई सगाई, मास स्टार नागार्जुन ने बच्चों को दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें - Naga Chaitanya and Sobhita - NAGA CHAITANYA AND SOBHITA

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Engaged : साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने आज 8 अगस्त को स्टार गर्लफ्रैंड शोभिता धूलिपाला से सगाई रचा ली है. यहां देखें कपल की सगाई की तस्वीरें

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Pics
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की हुई सगाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 2:00 PM IST

हैदराबाद : मास स्टार नागार्जुन अक्किनेनी के घर अब बहु आने की तैयारी हो गई है. साउथ सिनेमा के चर्चित स्टार कपल नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की आज 8 अगस्त को फैमिली और रिश्तेदारों के बीच सगाई हो गई है. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य और बहु शोभिता धूलिपाला की सगाई होने की गुडन्यूज दे इस फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. नागार्जुन ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर नए जोड़े को आशीर्वाद भी दिया है. इन तस्वीरों में नागार्जुन, चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धूलिपाला नजर आ रही हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता की हुई सगाई

नागार्जुन ने अपने एक्स हैंडल पर नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई की दो तस्वीरों को शेयर किया हैं. साथ ही कैप्शन में बहुत कुछ लिखा है. नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'हम अपने बच्चों नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई का एलान कर बेहद खुश हूं, जो आज सुबह 9.42 बजे हुई, हम शोभिता की हमारी फैमिली में एंट्री से खुश हैं, हैप्पी कपल को बधाई हो, दोनों को जीवन की लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं, 8.8.8 एक असीमित प्यार की शुरुआत.

क्या है 8.8.8 का मतलब?

बता दें, नागा चैतन्य और शोभिता ने अपनी सगाई के लिए एक अगस्त के इस खास दिन को चुना है. 8 अगस्त, 8वां महीना और 2024 का जोड़ 8 यानि इन्फिनिटी ईयर. सामने आई सगाई की तस्वीरों की बात करें तो नागा चैतन्य ने क्रीम रंग के कुर्ते पायजामे को चुना है और वहीं लाइट ऑरेंज रंग की साड़ी में साउथ गर्ल लुक में दिख रही हैं. वहीं, नागा और शोभिता की सगाई की तस्वीरों के आने के बाद से अब कपल की शादी की तारीख का इंतजार है.

नोट-नागा और शोभिता की लव-स्टोरी कब-कैसे और कहां शुरू हुई...नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें

ये भी पढे़ं :

लाख छिपाने पर भी नहीं छिपा नागा-शोभिता का प्यार, जानें कब-कहां और कैसे शुरू हुई कपल की लव-स्टोरी? - Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala

रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग वेकेशन इन्जॉय कर रहे साउथ स्टार नागा चैतन्य, जंगल से सामने आईं तस्वीरें - Naga Chaitanya

Last Updated : Aug 8, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details