दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'माय अर्ली वैलेंटाइन', इरा खान के सामने नुपूर ने यूं किया अपने प्यार का इजहार, देखें तस्वीरें - इरा खान नुपूर पोपेय

Ira-Nupur Valentine's Day: आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने पति नुपूर पोपेय के साथ अपनी वेडिंग लाइफ एंजॉय कर रही हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 3:49 PM IST

मुंबई: इरा खान और नुपूर पोपेय ने इसी साल 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद उन्होंने उदयपुर में 10 जनवरी को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे. कपल ने अपने अतरंगी शादी की तस्वीरें और वीडियो भी साझा की है. शादी के बाद लवबर्ड अपने हर खास पल को फैंस संग शेयर कर रहे हैं. जैसा कि वैलेंटाइंस डे वीक चल रहा है और ऐसे मौके पर कपल ने अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में नुपूर ने अपनी प्यारी वाइफ पर खास अंदाज में प्यार लुटाया है.

नुपूर ने 13 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई नवेली वाइफ इरा खान की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'माय अर्ली वैलेंटाइंस'. तस्वीर में इरा को नाराज एक्सप्रेशन के साथ देखा जा सकता है. उनके सामने एक प्लेट में डिश देखी जा सकती है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा है. वहीं, उनके हाथ में इंगेजमेंट रिंग भी नजर आ रही है, जो उनके नई-नई शादी को दर्शा रहा है.

नुपूर पोपेय का इंस्टाग्राम स्टोरी

इरा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अपने हैंडसम हसबैंड नुपूर पोपेय की तस्वीर शेयर की है, जो अपने हाथ में खाने का प्लेट लिए उनकी तरफ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. उन्होंने इस फोटो को पिंक लिफाफे के साथ जोड़ा है.

इरा खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

इरा खान और नुपूर पोपेय ने 3 जनवरी 2024 को अनोखे अंदाज में रजिस्टर मैरिज की. इस अतरंगी शादी में उनके परिवार और रिश्तेदार शामिल थे. इस शादी के सप्ताह के बाद कपल ने उदयपुर में रीति-रिवाज के साथ शादी की. शादी के बाद, आमिर खान की बेटी इरा खान और पति नुपुर 13 जनवरी को एक वेडिंग रिसेप्शन के लिए मुंबई वापस आए और यहां अपने खास दोस्तों, इंडस्ट्री के लोगों को पार्टी दी. कपल के वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान और सलमान खान भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details