मुंबई: इरा खान और नुपूर पोपेय ने इसी साल 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद उन्होंने उदयपुर में 10 जनवरी को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी के बंधन में बंधे. कपल ने अपने अतरंगी शादी की तस्वीरें और वीडियो भी साझा की है. शादी के बाद लवबर्ड अपने हर खास पल को फैंस संग शेयर कर रहे हैं. जैसा कि वैलेंटाइंस डे वीक चल रहा है और ऐसे मौके पर कपल ने अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में नुपूर ने अपनी प्यारी वाइफ पर खास अंदाज में प्यार लुटाया है.
नुपूर ने 13 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई नवेली वाइफ इरा खान की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'माय अर्ली वैलेंटाइंस'. तस्वीर में इरा को नाराज एक्सप्रेशन के साथ देखा जा सकता है. उनके सामने एक प्लेट में डिश देखी जा सकती है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा है. वहीं, उनके हाथ में इंगेजमेंट रिंग भी नजर आ रही है, जो उनके नई-नई शादी को दर्शा रहा है.