दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' की शूटिंग रुकने की अफवाहों के बीच म्यूजिक डायरेक्टर ने दी राहत, फिल्म के गाने को लेकर कही ये बात - Pushpa 2 song Sooseki - PUSHPA 2 SONG SOOSEKI

Pushpa 2 Song Sooseki: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग रुकने की अफवाहों के बीच म्यूजिक डायरेक्टर देवी प्रसाद ने हाल ही में पुष्पा 2 के गाने सूसेकी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताईं. उन्होंने बुधवार को एक कॉन्सर्ट में मीडिया से बातचीत की.

Pushpa 2
पुष्पा 2 (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 17, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:56 PM IST

मुंबई:संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद ने 'पुष्पा 2' के गाने 'सूसेकी' (सूसेकी अग्गी राव्वा) पर दिलचस्प टिप्पणी की है. उन्होंने बुधवार को म्यूजिक कॉन्सर्ट में मीडिया से बातचीत की और इस गाने के बारे में खास बातें बताईं. हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग बंद कर दी गई है. लेकिन इसी बीच म्यूजिक डायरेक्टर ने फैंस के लिए राहत भरी अपडेट दी है.

म्यूजिक डायरेक्टर ने सॉन्ग को लेकर कही ये बात

अल्लू अर्जुन-सुकुमार की जोड़ी एक बार फिर जादू बिखेरने के लिए तैयार है. पुष्पा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद, दुनिया भर के दर्शकों के बीच 'पुष्पा 2' को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. लेकिन मैं बिना किसी प्रेशर के गा रहा हूं और काम कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि पहले से रिलीज हो चुके पार्ट-2 के दो गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर 'सुसेकी अग्गीराव्वा मदिरी' गाना सभी भाषाओं के लोगों से अच्छी तरह जुड़ा है. हाल ही में असम में हुए एक इवेंट में भी ये गाना सुना गया. जिसकी मुझे खुशी है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं.

सुसेकी बेहतरीन गानों में से एक-देवी श्री प्रसाद

जब म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद से पूछा गया - क्या आपने 'सुसेकी अग्गीराव्वा' गाना लिखा है, जिसमें आप नजर आ रहे हैं? पूछे जाने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के लिए लिखा गया था. आपने जो लिरिकल वीडियो देखा है, वह थोड़ा सा है. इसमें सिर्फ मेकिंग दिखाई गई है. असली डांस का खुलासा नहीं किया गया है. पिक्चराइजेशन के मामले में यह सबसे बेहतरीन गानों में से एक है. विजुअली, यह गाना अलग ही लेवल का होगा. उन्होंने आगे बताया कि 10 अक्टूबर को हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में म्यूजिकल कॉन्सर्ट होगा जो रूटीन कॉन्सर्ट से कुछ अलग होगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details