मुंबई: 'मर्डर मुबारक' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में मल्टी स्टार्स है. रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों का एक्साइटिंग लेवल हाई करने के लिए सभी कलाकारों के नए पोस्टर का अनावरण किया है. मर्डर मिस्ट्री में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और अन्य भी हैं.
नेटफ्लिक्स ने आज, 29 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सभी स्टार्स के नए पोस्टर के साथ ओटीटी रिलीज की घोषणा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली की पॉश गलियों में हुआ है कत्ल, और ये है हमारे 7 अरोपी. कौन है असली कातिल? मर्डर मुबारक 15 मार्च को आएगा, केवल नेटफ्लिक्स पर'. इस फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित किया है.