'मुंज्या' से 'कल्कि 2898 एडी', अब तक की IMDb's Most Popular लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्में - IMDB Most Popular Films - IMDB MOST POPULAR FILMS
IMDB's Most Popular Film List: IMDb ने 2024 (अब तक) की मोस्ट पॉपुलर भारतीय फिल्मों की लिस्ट रिलीतज की है. जिसमें हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्में शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर तेलुगु साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898-AD है, उसके बाद मलयालम थ्रिलर मंजुम्मेल बॉयज और उसके बाद हिंदी एक्शन फिल्म फाइटर है.
IMDb की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट (अब तक) (ETV Bharat)
हैदराबाद:इंटरनेट मूवी डेटाबेस, जिसे IMDb के नाम से जाना जाता है, ने मंगलवार को 2024 (अब तक) की मोस्ट अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पांच हिंदी, दो तेलुगु और तीन मलयालम प्रोडक्शन शामिल हैं, जो इस साल दर्शकों को पसंद आने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. यहां IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट है.
कल्कि ने हासिल की टॉप पॉजिशन
IMDb यूजर्स के पेजव्यू से पता चलता है कि कल्कि 2898 एडी ने टॉप 10 में नंबर 1 स्थान हासिल किया है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस तेलुगु साइंस फिक्शन फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कई सितारे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्रभास स्टारर ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली है वहीं कई आरआरआर समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.
ये फिल्में भी हैं शामिल
चिदंबरम द्वारा निर्देशित मलयालम सर्वाइवल थ्रिलर मंजुम्मेल बॉयज इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. कहानी मंजुम्मेल के दोस्तों के एक ग्रुप की है जो कोडईकनाल में छुट्टियां मनाने जाते हैं. हालांकि, चौंकाने वाला मोड़ तब आता है जब उनके ग्रुप का एक मेंबर गुना गुफाओं में फंस जाता है, यह कहानी 2006 में हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है. तीसरे स्थान पर बॉलीवुड की ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह हिंदी एक्शन फिल्म एरियल एक्शन फ्रैंचाइज की शुरुआत है. फाइटर के बाद, इस लिस्ट में तेलुगु सुपरहीरो फिल्म हनुमान, अजय देवगन स्टारर शैतान, लापता लेडीज और आर्टिकल 370 शामिल हैं, जो चौथे से सातवें नंबर पर है.
मुंज्या को भी मिली लिस्ट में जगह
आठवें स्थान पर मलयालम सिनेमा की रोमांटिक कॉमेडी प्रेमालु है, जिसे गिरीश ए.डी. ने निर्देशित किया है. इसके अलावा, आवेशम और मुंज्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आवेशम नौवें और मुंज्या 10 वें नंबर पर है.