मुंबई :राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म बीती 31 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के जरिए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया है. आइए जानते हैं करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन तले बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की ओपनिंग डे की कमाई कितनी हुई है.
मिस्टर एंड मिसेज माही का ओपनिंग कलेक्शन
मिस्टर एंड मिसेज माही एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के लिए हिंदी पट्टी में थिएटर्स में ओपनिंग डे पर 56.15 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोड्क्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन शेयर किया है.
मिस्टर एंड मिसेज माही के बारे में