मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. एक्ट्रेस अपने आठवें महीने के प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका की उपस्थिति कम हो गई है. लेकिन वह जब भी वह घर से बाहर निकलती हैं, सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. फैंस एक्ट्रेस को बेबी बंप के साथ देखना काफी पंसद करते हैं. बीते रविवार 18 अगस्त को जवान एक्ट्रेस को शहर में स्पॉट किया गया. वह अपनी बेबी बंप को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. बीते रविवार 18 अगस्त को पद्मावत एक्ट्रेस को शहर में देखा गया. वह हाई सिक्योरिटी के बीच अपनी कार में बैठती नजर आईं. फैंस उनकी प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ करते नहीं थक रहे है. फैंस उन्हें 'क्वीन' कह रहे है. फैंस के मुताबिक, दीपिका स्टाइलिस्ट एका लखानी की सगाई पार्टी में शामिल हुई थीं. इस सगाई पार्टी में करण जौहर, अदिति राव हैदरी और मंगेतर सिद्धार्थ सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ कई अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए थे.