मुंबई: बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण बहुत जल्द अपने फैंस को गुडन्यूज देने जा रही हैं. दीपिका के फैंस तो जानते ही हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और इस साल अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. दीपिका फिलहाल अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. वहीं, बीती 8 अगस्त की रात एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया है. दीपिका पादुकोण को यहां ग्रीन और रेड रंग की फ्लावर ड्रेस में स्पॉट किया गया है. दीपिका का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण बेहद खुश दिख रही हैं.
दीपिका पादुकोण के मैटरनिटी लुक की बात करें तो वह इसमें काफी सुंदर दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बंप का ख्याल रखते हुए नाइट आउट के लिए कंफर्टेबल लुक को ऑप्ट किया है. वहीं, इस वीडियो में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और दीपिका के फैंस इसे जमकर लाइक कर रहे हैं.
फैंस लुटा रहे दीपिका के लुक पर प्यार
अब जब मॉम टू बी दीपिका पादुकोण के फैंस की नजरों में आया तो, आते ही छा गया. एक फैन ने लिखा है, दीपिका का प्रेग्नेंसी फैशन सभी एक्ट्रेस में सबसे खास और खूबसूरत है. एक फैन लिखता है, बॉलीवुड में अब तक का सबसे खूबसूरत और क्लासी प्रेग्नेंसी लुक. एक और फैन लिखता है, ओह गॉड यह तो वाकई में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस के बेबी बंप को फेक बता रहे हैं.
कब होगी दीपिका पादुकोण की डिलीवरी