मुंबई: बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मौजूदा साल में अपने फैंस को बिग गुडन्यूज देने जा रहे हैं. स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. दीपिका शादी के छह साल बाद पहली बार मां बनने जा रही हैं. दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर आकर प्रेग्नेंसी का एलान किया था और हाल ही में कपल को अपने बेबीमून पर देखा गया था. अब माना जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने बेबीमून से लौट चुके हैं. रणवीर और दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. यहां, दीपिका का पहली बार बेबी बंप सामने आया है, लेकिन दीपिका पादुकोण इस दौरान कंफर्टेबल नहीं दिखीं और एक्ट्रेस के चेहरे पर थोड़ी गरमी दिखी.
गुस्से में पद्मावती?
इस दौरान दीपिका पादुकोण ने कैमरे के पास से निकलते हुए उसके लैंस पर हाथ मारा, लेकिन आपको बता दें अपने खूबसूरत प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रहीं दीपिका ने यह मजाक में किया है. दीपिका अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती हैं. वहीं, दीपिका के पीछे-पीछे ऑल व्हाइट लुक में उनके स्टार हसबैंड रणवीर सिंह को भी देखा गया था. दीपिका ने पीच रंग का ओवरसाइज आउटफिट पहना हुआ है. कपल इन दिनों अपन रिश्ते में अनबन को लेकर एक बार चर्चा में हैं.
शादी की तस्वीरें डिलीट कर सामने आया कपल
बता दें, बेबीमून के दौरान पहले रणवीर सिंह और फिर बाद में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम से शादी की सभी तस्वीरें डिलीज कर दी हैं. इसके बाद से कहा जाने लगा कि कपल पेरेंट्स बनने से पहले फिर कलह की ओर बढ़ रहा है, हालांकि इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब इन्हें साथ में देख गया.