कोलकाता:लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब देर नहीं है मिथुन चक्रवर्ती होंगे उम्मीदवार? अस्पताल से निकलने के बाद 'फिट' एक्टर ने राज्य की जनता को खास संदेश दिया उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव नहीं लडूंगा, प्रचार करूंगा.' हालांकि, अभिनेता-राजनेता मिथुन ने कहा कि यह 1 तारीख से लगातार अभियानों में देखा जाएगा. लेकिन इलेक्शन क्यों नहीं? मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'अगर मैं चुनाव के लिए खड़ा हुआ तो 42 सीटों का क्या होगा?' उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र के निर्देश पर उन्हें राज्य से बाहर प्रचार के लिए भेजा गया तो वे वहां भी प्रचार करने जायेंगे
वहीं, शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी विधायकों को संदेशखाली जाने से रोकने को लेकर एक्टर ने कहा, 'शुभेंदु एक मजबूत नेता हैं. उन्हें रोकना मुश्किल है. वे सभी बाधाओं को पार कर लेंगे. आज जब एक्टर से सीएए के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र के बारे में है. वह प्रवक्ता नहीं हैं.