कोलकाता : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज 10 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए. एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. अब इस खबर पर मिथुन चक्रवर्ती की फैमिली का बयान आया है. दरअसल, एक्टर के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा ने हेल्थ अपडेट दिया है. मिमोह और मदालसा ने मिथुन के सीने में दर्द और अस्पताल में भर्ती होने की खबर का खंडन किया है.
बेटे-बहु ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट
जब मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ अपडेट के लिए मिमोह और मदलसा से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके पिता को सीने में कोई दर्द नहीं हुआ है और ना वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उन्हें बस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं, एक्टर के बेटे मिमोह ने यह भी कहा कि वह शत-प्रतिशत ठीक हैं.