दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की हत्या, पति पर लगा आरोप - Miss Switzerland Finalist Kristina - MISS SWITZERLAND FINALIST KRISTINA

Miss Switzerland Finalist Kristina Joksimovic : मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की हत्या हो गई है. क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की हत्या का आरोप उनके पति पर लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 5:13 PM IST

मुंबई :मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच को लेकर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 38 साल की क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की उनके पति थॉमस ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की उनके पति ने पहले गला घोंटकर हत्या की और फिर कैंची से टुकड़े-टुकड़ कर उनके शव को बगीचे में फेंक दिया. जब क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के पति का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने मॉडल पत्नी को ब्लेंडर में एसिड के साथ पीस डाला.

पति ने कबूला जुर्म

क्रिस्टीना जोक्सिमोविच का छिन्न-भिन्न शव बीती फरवरी 2024 को स्विट्जरलैंड के बेसल के पास बिनिंगन में मिला था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में पता चला है कि पहले क्रिस्टीना जोक्सिमोविच का गला घोंटकर मारा गया था. वहीं, पूछताछ में यह बात सामने आई है कि क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के पति ने अपना जुर्म कबूल लिया है. क्रिस्टीना जोक्सिमोविच का हत्यारा पति अब पुलिस की गिरफ्त में है.

हत्या पर पति की सफाई

क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के पति थॉमस ने अपनी सफाई में पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी. क्रिस्टीना जोक्सिमोविच ने कई बार थॉमस पर चाकू से हमला किया और थामस ने दावा किया है कि उसने खुद की रक्षा करने के लिए पत्नी को मारना ही ठीक समझा. वहीं, पुलिस को क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के पति के दोस्त ने कुछ और ही कहानी बताई है. थॉमस के दोस्त ने पुलिस को बताया कि क्रिस्टीना जोक्सिमोविच और थॉमस के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. गौरतलब है कि थॉमस और क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की शादी साल 2017 में परिजनों के बीच हुई थी.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Sep 12, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details