हैदराबाद :आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की कुछ जगहों पर भारी बारिस के चलते रोजमर्जा का जीवन प्रभावित हो गया है. दोनों ही राज्यों की सरकारें लोगों के राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं. वहीं, बारिश के पानी से जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर मजबूरन सरकारी शेल्टर में जाना पड़ रहा है. इधर, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले के हालात सबसे ज्यादा दयनीय दिख रहे हैं. इधर, टॉलीवुड स्टार दोनों राज्यों की सरकारों को मदद मुहैया करा रही है. पहले कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में मोटी रकम दान दी थी. अब मेगास्टार चिरंजीवी, महेश बाबू, नंदमुरी बालाकृष्णा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड के लिए दान दिया है.
चिरंजीवी ने दान किए 1 करोड़ रुपये
बता दें, चिरंजीवी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से बिगड़े हालात पर अपना दुख जाहिर किया है. एक्टर ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है, तेलुगू स्टेट्स में भारी बारिश की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करते देख मुझे दुख हो रहा है, इस आफत की वजह से कई लोगों की जान चलीं गई जो बहुत दुख की बात हैं, दोनों ही राज्य की सरकारें बेहतरीन काम कर रही हैं, हमें भी इस मदद का हिस्सा बनना चाहिए, मैं दोनों ही राज्यों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान करता हूं, उम्मीद करता हूं कि इससे जल्द ही हमारे लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटे.