दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश से बुरे हालत, टॉलीवुड स्टार्स चिरंजीवी और महेश बाबू ने दान किए 1-1 करोड़ रुपये - Flood Relief in Telangana and AP - FLOOD RELIEF IN TELANGANA AND AP

Flood Relief in Telangana and AP : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश से बुरे हालतों के चलते सरकार के साथ-साथ अब टॉलीवुड स्टार्स भी मदद के लिए आगे आ गए हैं. पहले कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और जूनियर एनटीआर ने करोड़ों रुपये दान किए थे और अब महेश बाबू और चिरंजीवी ने चीफ मिनिस्टर फंड में दान किया है.

Flood Relief in Telangana and AP
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश से बुरे हालत (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 11:17 AM IST

हैदराबाद :आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की कुछ जगहों पर भारी बारिस के चलते रोजमर्जा का जीवन प्रभावित हो गया है. दोनों ही राज्यों की सरकारें लोगों के राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं. वहीं, बारिश के पानी से जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर मजबूरन सरकारी शेल्टर में जाना पड़ रहा है. इधर, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले के हालात सबसे ज्यादा दयनीय दिख रहे हैं. इधर, टॉलीवुड स्टार दोनों राज्यों की सरकारों को मदद मुहैया करा रही है. पहले कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में मोटी रकम दान दी थी. अब मेगास्टार चिरंजीवी, महेश बाबू, नंदमुरी बालाकृष्णा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड के लिए दान दिया है.

चिरंजीवी ने दान किए 1 करोड़ रुपये

बता दें, चिरंजीवी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से बिगड़े हालात पर अपना दुख जाहिर किया है. एक्टर ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है, तेलुगू स्टेट्स में भारी बारिश की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करते देख मुझे दुख हो रहा है, इस आफत की वजह से कई लोगों की जान चलीं गई जो बहुत दुख की बात हैं, दोनों ही राज्य की सरकारें बेहतरीन काम कर रही हैं, हमें भी इस मदद का हिस्सा बनना चाहिए, मैं दोनों ही राज्यों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान करता हूं, उम्मीद करता हूं कि इससे जल्द ही हमारे लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटे.

महेश बाबू

'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू ने लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. एक्टर ने अपने एक्स पोस्ट पर सहायता राशि का एलान कर लिखा है, दोनों ही तेलुगू राज्यों भारी बारिश से हुए बुरे हालातों के चलते मैं दोनों ही राज्य की सरकार को लोगों की मदद करने लिए 50-50 लाख रुपये दान देता हूं, आइए हम सब मिलकर सरकार का साथ दें और प्रभावित लोगों की जिंदगी को फिर से नया अवसर प्रदान करें.

बता दें, इससे पहले कल्कि एडी के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 1-1 करोड़ रुपये चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान किये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details