दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा ने फुटपाथ से की शॉपिंग, देखें 1000 रु. में क्या-क्या खरीदा - Mannara Chopra - MANNARA CHOPRA

Mannara Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया. जहां वे कूल अंदाज में शॉपिंग करते नजर आईं.

Mannara Chopra
मन्नारा चोपड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 4:36 PM IST

मुंबई:ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की बहन और बिग बॉस 17 फेम एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. जहां वे शॉपिंग करने निकलीं और उन्होंने मुंबई की सड़कों पर कपड़ों के साथ ही और भी कुछ चीजें खरीदीं. उनका शॉपिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर फैंस कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

मुंबई की स्ट्रीट एक्सप्लोर करना चाहती हैं मन्नारा

मन्नारा चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे मुंबई की सड़कों पर स्ट्रीट शॉपिंग करने निकलीं हैं. वीडियो में उन्होंने कहा, 'यार में बहुत ओवरसीज घूमती हूं और वहां मैंने देखा है कि स्ट्रीट शॉपिंग कितना कूल होता है. तो आज मैं अपना चश्मा पहनकर आई हूं बॉम्बे की स्ट्रीट एक्सप्लोर करने. मैंने कभी ऐसे प्रॉपरली स्ट्रीट शॉपिंग नहीं की है. तो मैंने सोचा आज मैं करती हूं. देखते हैं 1000 रूपये में क्या क्या सामान आता है. मुझे लगता है इंडिया में भी ऐसा होना चाहिए स्ट्रीट शॉपिंग के लिए जाना चाहिए जैसे विदेश में जाते हैं.' उन्होंने दुकानदारों से मोलभाव भी किया, डिस्काउंट के लिए पूछा और कपड़े खरीदे.

बिग बॉस 17 में नजर आई थीं मन्नारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो मन्नारा पिछली बार बिग बॉस सीजन 17 में नजर आई थीं, उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बता दें कि मन्नारा बिग बॉस 17 में सेकेंड रनरअप रही थीं. उन्हें प्रिंयका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया था. फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई अपडेट्स नहीं है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details