रोड एक्सीडेंट का शिकार हुई इस 'लियो' एक्टर की फैमिली, एक की हुई मौत - Malayalam actor Mathew Thomas - MALAYALAM ACTOR MATHEW THOMAS
Malayalam actor Mathew Thomas: मलयालम एक्टर मैथ्यू थॉमस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर का परिवार बीते बुधवार 15 मई को एक सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई है.
मैथ्यू थॉमस का फाइल फोटो (@mathewthomass instagram)
हैदराबाद: युवा मलयालम एक्टर मैथ्यू थॉमस का परिवार बीते बुधवार (15 मई) को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान 61 वर्षीय बीना डैनियल के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'लियो' एक्टर का परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. कार्यक्रम के बाद उनका परिवार घर वापस लौट रहा था. इस दौरान केरल के एर्नाकुलम के सस्थमुगल के पास उनकी कार पलट गई और नाले में गिर गई. इस हादसे में जहां, परिवार चोटिल हुए हैं, वहीं एक महिला की मौत हो गई.
रिपोर्ट्स की मानें तो मैथ्यू का भाई जॉन कार चला रहा था. उसे भी चोटें आई है. हालांकि, उनकी रिश्तेदार बीना डेनियल को गंभीर चोटें आई थी. बीना को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह 61 वर्ष की थीं और एक रिटायर टीजर थीं.
मैथ्यू के अन्य परिवार की बात करें तो उनके पिता बीजू, मां सुसान और बीना के पति साजू को चोटें आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए जांच कर रहे हैं. यह दुखद हादसा मैथ्यू थॉमस के लिए बड़ा झटका बनकर आई है.