दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'यह अनमोल बर्थडे...', मलाइका अरोड़ा ने अपनी छोटी बहन अमृता को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, 'बेबो' ने भी किया विश - अमृत अरोड़ा बर्थडे

Amrita Arora Birthday: मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा का आज जन्मदिन है. इस खास दिन पर मलाइका अपनी छोटी बहन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 11:03 AM IST

मुंबई: मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा आज, 31 जनवरी को अपना 43वां जन्मदिन मना रही है. अमृता ने आवारा पागल दीवाना (2002), गोलमाल रिटर्न (2009) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अमृता के बड़े दिन पर उनकी बड़ी बहन-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

मलाइका अरोड़ा ने आज, 31 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अमृता के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'यह अनमोल बर्थडे है और हम शांत नहीं रह सकते. हमारे एनुअल स्क्विशी स्क्वैश हडल के लिए टाइम अमृता अरोड़ा'.

तस्वीर में अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर और करिश्मा भी है. वे बेबो को टाइट हग करते हुए कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं. उनके सामने मेज पर केक और बर्थडे कैप रखा हुआ है. खास दिन के लिए सभी बेस्टी ने ब्लैक ड्रेस कोड को चुना है.

बेबो ने अमृता अरोड़ा का किया बर्थडे विश
वहीं, बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम अमृता अरोड़ा के साथ की थ्रोबैक तस्वीरों का एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में बर्थडे विश करते हुए लिखा है, 'हमारे दिलों की रानी को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू मेरी अमोलस. हमेशा हमेशा के लिए. और हमेशा के लिए खुश रहो, बेबू और अमू.' इस वीडियो के जरिए करीना ने अमृता के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है.

मलाइका ने पिछले कुछ सालों से कुछ डांस शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं, जिनमें 'नच बलिए', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'जरा नचके दिखा' और 'झलक दिखला जा' शामिल हैं. उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' जैसे शो को भी जज किया है. इसके अलावा, मलाइका अरोड़ा एक योग स्टूडियो और एक फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म भी चलाती हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details