हैदराबाद: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने वेकेशन का आनंद ले रही हैं. वह अपने शानदार वेकेशन की खूबसूरत झलकियां टाइम टू टाइम शेयर कर रही हैं. आज, (17 दिसंबर को) मलाइका अरोड़ा ने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपने अंदर के शाहरुख खान को सामने लाया है. उन्होंने 'DDLJ' के पॉपुलर सीन को रिक्रिएट किया है. इस वीडियो को बनाने के लिए उनकी टीम ने मदद की है.
मंगलवार को मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह ट्रेन का आनंद लेती दिखती हैं. इस दौरान उन्होंने अपने अंदर के एसआरके के बाहर अपने फैंस के सामने रखा है और 'DDLJ' के फेमस ट्रेन वाले सीन को रिक्रिएट किया. इसमें वह शाहरुख खान की बनी, जबकि उनकी टीम काजोल के किरदार को रिक्रिएट किया. मलाइका ने ये वीडियो तब बनाया, जब ट्रेन किसी प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी.
इस वीडियो को साझा करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है, 'अपने अंदर के शाहरुख को सामने लाते हुए, लेकिन इस बार ट्रेन के ऊपर छैया-छैया की जगह, यह कुछ इस तरह है कि 'मेरा हाथ पकड़ो और ट्रेन में चढ़ जाओ!' DDLJ का मैजिक रिक्रिएट करते हुए, एक बार में एक ड्रैमेटिक अंदाज में हाथ खींचना, और मेरी टीम जान की परवाह किए बिना उसे थामे हुए. मेरी ट्रेन जर्नी का पार्ट 2'. मलाइका ने इस वीडियो को रेल मंत्रालय को भी टैग किया है.