दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मलाइका अरोड़ा पर छाया SRK का खुमार, ट्रेन में 'छैया-छैया' की जगह रिक्रिएट किया 'DDLJ' का ये सीन - MALAIKA ARORA

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 'DDLJ' को रिक्रिएट किया है. देखें वीडियो...

Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा- DDLJ पोस्टर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 6 hours ago

हैदराबाद: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने वेकेशन का आनंद ले रही हैं. वह अपने शानदार वेकेशन की खूबसूरत झलकियां टाइम टू टाइम शेयर कर रही हैं. आज, (17 दिसंबर को) मलाइका अरोड़ा ने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपने अंदर के शाहरुख खान को सामने लाया है. उन्होंने 'DDLJ' के पॉपुलर सीन को रिक्रिएट किया है. इस वीडियो को बनाने के लिए उनकी टीम ने मदद की है.

मंगलवार को मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह ट्रेन का आनंद लेती दिखती हैं. इस दौरान उन्होंने अपने अंदर के एसआरके के बाहर अपने फैंस के सामने रखा है और 'DDLJ' के फेमस ट्रेन वाले सीन को रिक्रिएट किया. इसमें वह शाहरुख खान की बनी, जबकि उनकी टीम काजोल के किरदार को रिक्रिएट किया. मलाइका ने ये वीडियो तब बनाया, जब ट्रेन किसी प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी.

इस वीडियो को साझा करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है, 'अपने अंदर के शाहरुख को सामने लाते हुए, लेकिन इस बार ट्रेन के ऊपर छैया-छैया की जगह, यह कुछ इस तरह है कि 'मेरा हाथ पकड़ो और ट्रेन में चढ़ जाओ!' DDLJ का मैजिक रिक्रिएट करते हुए, एक बार में एक ड्रैमेटिक अंदाज में हाथ खींचना, और मेरी टीम जान की परवाह किए बिना उसे थामे हुए. मेरी ट्रेन जर्नी का पार्ट 2'. मलाइका ने इस वीडियो को रेल मंत्रालय को भी टैग किया है.

इस वीडियो के बाद कई फैंस ने मलाइका से 'छैया-छैया' रिक्रिएट करने की गुजारिश की है. वहीं, कई फैंस को मलाइका का ये रिक्रिएशन काफी पसंद आया है. फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को हंसने और फायर वाले इमोजी से भर दिया है.

हाल ही में मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर एक रेस्ट्रोरेंट खोला. बीते रात को एक्ट्रेस को उनकी बेस्टी करीना कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका के साथ स्पॉट किया गया था. कैजुएल ड्रेस में तीनों हसीनाएं बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details