हैदराबाद :ईद (11 अप्रैल) के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर आईं दो फिल्में 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' आज 15 अप्रैल को अपनी रिलीज के पांचवें में दिन में एंटर कर चुकी हैं. 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए नेशनल हॉलिडे (रविवार) बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा और दोनों फिल्मों ने कितने रुपये छुट्टी वाले दिन बटोरे इसके बारे में भी जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों का कितना कलेक्शन हो चुका है. वहीं, यह भी जानेंगे फिल्म आज मंडे टेस्ट में पास हो पाएंगी या नहीं.
मैदान का कलेक्शन
बता दें, मैदान ने अपना चार दिनों का पहला वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर पूरा कर लिया है. फिल्म ने अपने पहले की वीकेंड पर लगभग 20 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन यानि संडे को बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपये (अब तक सबसे ज्यादा) का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 21.85 करोड़ हो गया है. वहीं, फिल्म का तीन दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 23.10 करोड़ रुपये हुआ है.
बड़े मियां छोटे मियां