मुंबई:एक्शन एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आखिरकार आज 7 मार्च को रिलीज हो गया. अजय देवगन के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच का रोल प्ले कर रहे हैं. बीते दिन 'मैदान' से अजय देवगन का नया पोस्टर शेयर किया गया था. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे.
कैसा है मैदान का ट्रेलर
मैदान का ट्रेलर 2.43 मिनट का है और इसकी शुरुआत कोच की भूमिका में अजय के एक ऐसे संघर्ष से होती है, जिसकी नाकामी से उनसे जुड़े हर शख्स का सपना चूर-चूर हो जाएगा. भारत में फुटबॉल को स्थापित करने के लिए अजय बतौर कोच ऐसे खिलाड़ियों की एक टीम बनाते हैं, जो छोटे-छोटे और गरीब घरों से हैं. टीम बनने के बाद भी अजय को वो मुकाम हासिल नहीं होता है, जिसकी उनको तलब है. ट्रेलर से पता चलता है कि उनकी टीम हार गई है और उनका सपना टूट गया है, लेकिन मरा नहीं. अजय की टीम कैसे इस मुकाबले को जीतेगी यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
बता दें कि भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम ने 1952 से 1962 के दौरान भारतीय फुटबॉल के कोच थे और उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है.