मुंबई:साउथ स्टार महेश बाबू के फैंस के लिए अच्छी खबर है दरअसल महेश बाबू की हिट फिल्म गुंटूर कारम सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज की जा रही है. विक्रम श्रीनिवासन के निर्देशन में बनी फिल्म गुंटूर कारम 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर भी अवेलेबल होगी. अब हाल ही में नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियली अनाउंस किया है कि गुंटूर कारम पांच भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने में नाकाम रही यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज होने पर, फिल्म टिकट काउंटर पर हनुमान, सैंधव और ना सामी रंगा से क्लैश हुई. फिल्म के लिए एक नया ट्रेलर पोस्ट करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने पेज पर घोषणा की और लिखा, 'अगले 12 घंटों के लिए मेरा दिमाग, सारा सारा सूलम, गुंटूर करम, 12 घंटों में तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इस पोस्ट पर कई फैंस ने खुशी जाहिर की और अपने रिएक्शन दिए.