दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: महेश बाबू ने CM रेवंत रेड्डी को सौंपा 50 लाख रु का चेक, बाढ़ पीड़ितों के लिए 'टॉलीवुड के प्रिंस' ने दिखाई दरियादिली - Mahesh Babu Donation to Floods

Mahesh Babu Donation to Floods: 'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू आज, 23 सितंबर को तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिले हैं. टॉलीवुड सुपरस्टार ने सीएम को चेक सौंपा है.

Mahesh Babu CM Revanth Reddy
नम्रता शिरोडकर, महेश बाबू - CM रेवंत रेड्डी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 1:20 PM IST

हैदराबाद: टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू आज, 23 सितंबर को तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलने उनके आवास पहुंचें. सीएम आवास से सुपरस्टार का वीडियो सामने आया है. इस दौरान महेश बाबू ने सीएम को 50 लाख का चेक सौंपा.

सोमवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सुपरस्टार का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में महेश बाबू अपनी पत्नी-एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के साथ सीएम आवास पहुंचते हैं, जहां सीएम रेवंत रेड्डी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं. सीएम फूलों का गुलदस्ता और शॉल देकर कपल का स्वागत करते हैं. इसके बाद महेश बाबू सीएम को 50 लाख का चेक सौंपते हैं.

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'फिल्म एक्टर महेश बाबू की जोड़ी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का दान दिया. महेश बाबू कपल ने जुबली हिल्स स्थित आवास पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चेक सौंपा. हेश बाबू ने एएमबी की ओर से 10 लाख रुपये और दान किये'.

बाढ़ पीड़ितों के सपोर्ट में आए ये स्टार्स
इसी महीने की शुरुआत में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई थी. झमाझम बारिश के कारण दोनों राज्यों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस बुरे हालात में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर हस्तियां लोगों की मदद के लिए आगे आई. इसमें मेगास्टार चिरंजीवी, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, नंदमुरी बालाकृष्णा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण का भी नाम शामिल था.

इन सितारों ने दिए थे 1-1 करोड़ का दान
चिरंजीवी और महेश बाबू ने दोनों ही राज्य की सरकार को लोगों की मदद करने लिए 50-50 लाख रुपये दान दिए थे, जबकि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 1-1 करोड़ रुपये चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान किये थे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 23, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details