हैदराबाद : फिल्म 'केजीएफ' और 'कांतारा' के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने बीती 15 नवंबर को अपने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म से एक टीजिंग पोस्टर शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया था. होम्बले फिल्म्स की यह अगली फिल्म कौनसी है और इसका लीड एक्टर कौन हैं, यह सोच-सोच कर लोग परेशान हो गए थे. वहीं, होम्बले फिल्म्स ने अपने वादे के मुताबिक आज दोपहर 3.33 बजे अपने प्रोजेक्ट से पर्दा हटा दिया है. इस फिल्म का नाम 'महावतार नरसिम्हा' है, जिसके फर्स्ट लुक के साथ-साथ एक धमाकेदार टीजर भी शेयर किया गया है.
होम्बले फिल्म्स ने फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, 'अंधेरे और अराजकता से बिखरी हुई दुनिया में... पौराणिक कथा, आधे मनुष्य, आधे शेर अवतार भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार की उपस्थिति का गवाह बनें, अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई की कहानी का अनुभव करें, फिल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है'. इससे पहले मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था, जब विश्वास को चुनौती मिलती है तो वो प्रकट होता है'.