दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: महाकुंभ पहुंचे 'कालीन भैया', पंकज त्रिपाठी ने परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी, बोले- ट्रैफिक बहुत... - MAHAKUMBH 2025

महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने वाले सेलेब्रिटीज में मिर्जापुर के कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी भी शामिल हो गए हैं.

Pankaj Tripathi in mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पंकज त्रिपाठी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 9, 2025, 12:02 PM IST

हैदराबाद:मिर्जापुर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. उन्हें वहां के महौल को बेहद आध्यात्मिक लगा और उन्होंने अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में शामिल होने पर खुशी जताई. त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद त्रिपाठी ने मीडिया से बात की और बताया कि वे यहां पहुंचकर कैसा महसूस कर रहे हैं.

क्या बोले कालीन भैया

त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद पंकज त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत की और कहा, 'यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक, दैविक है. यह शानदार है, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का मौका मिला वो भी अपने परिवार के साथ. भगवान ने हमें इस पवित्र स्थान पर आने का यह शानदार मौका दिया'.

बहुत ट्रैफिक है- पंकज त्रिपाठी

जब पैपराजी ने उनसे और बात करनी चाही तो उन्होंने कहा, 'बस अब हमें जाने दीजिए क्योंकि ट्रैफिक बहुत है और हमें पहुंचने में काफी वक्त भी लगेगा. पंकज को अपने सिंपल लाइफ स्टाइल के लिए जाना जाता है और वे यहां भी सादे अपीयरेंस में ही नजर आए. उनके साथ उनकी वाइफ भी मौजूद थीं.

ये हस्तियां भी बनीं महाकुंभ का हिस्सा

प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ बहुत खास है क्योंकि यह 144 वर्ष में एक बार होने वाला मेला है. 45 दिवसीय महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ. जिसमें इंडियन सिनेमा की कई हस्तियां शामिल हुईं और अपनी प्रार्थनाएं की. शुक्रवार को दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता भी इस पवित्र स्थल पर पहुंचीं, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'मैं सालों से यहां आना चाहती थी. यह एक अनूठा अनुभव है, आखिरकार, आज मैंने डुबकी लगाई. यहां का माहौल अद्भुत है. मैंने अपने जीवन में इससे बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी. मैं सरकार द्वारा इतने बड़े आयोजन से काफी प्रभावित हूं.

इनके अलावा एक्टर राजकुमार राव, पत्रलेखा, ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री और मिलिंद सोमन उन 450 मिलियन श्रद्धालुओं में शामिल थे, जिन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. बता दें आस्था का यह महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details