महाशिवरात्रि 2025: वे टीवी कलाकार, जिन्हें भगवान शिव के रोल में दर्शकों से मिला भरपूर प्यार, एक ने तो 8 बार निभाया भोलेनाथ का किरदार - MAHA SHIVRATRI 2025
महाशिवरात्रि पर हम उन टीवी कलाकारों पर एक नजर डालेंगे, जिन्होंने भगवान शिव का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
हैदराबाद: पिछले कुछ सालों में टेलीविजन के कई कलाकारों ने भगवान शिव का किरदार निभाया है. इनमें से कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जिन्हें कुछ दर्शकों ने सच में भगवान शिव समझकर पूजना शुरू कर दिया. तो आइए छोटे पर्दे पर भगवान शिव के बेहतरीन किरदारों पर एक नजर डालते हैं.
मोहित रैना 2011 में 'देवों के देव महादेव' एक पॉपुलर टेलीविजन शो था. इस शो में टीवी एक्टर मोहित रैना ने भगवान शिव की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई. मोहित को भगवान शिव की भूमिका निभाए हुए एक दशक से अधिक समय हो गया है और उनके फैंस आज भी उन्हें उसी किरदार के जरिए पहचानते हैं.
भगवान शिव के किरदार में मोहित जैन (ANI)
सौरभ राज जैन टीवी एक्टर सौरभ राज जैन को 'छोटे पर्दे का भगवान' कहा जाता है. चाहे 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का किरदार हो या 'देवों के देव महादेव' में भगवान विष्णु का या फिर 'महाकाली - अंत ही आरंभ है' में भगवान शिव कास, सौरभ ने इन सभी किरदारों को निष्ठा से निभाया है.
भगवान शिव के किरदार में सौरभ राज जैन (ANI)
समर जय सिंह टीवी शो 'ओम नमः शिवाय' में भगवान शिव का रोल समर जय सिंह ने निभाया था, जो आज के समय में भी काफी लोकप्रिय माना जाता है. इस शो में दर्शकों ने भगवान शिव के रूप में समर को काफी पसंद किया था. शो में उनकी एक्टिंग इतनी दमदार रही कि लोग सच में उन्हें शिव मानकर पूजने लगे थे.
राणा यशोधन सिंह भगवान शिव का किरदार निभाने वाले लिस्ट में टीवी एक्टर राणा यशोधन सिंह का भी नाम शामिल है. उन्होंने साल 1997 से 2001 तक टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'ओम नमः शिवाय' में भगवान शिव की भूमिका निभाई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओम नमः शिवाय' को बनाने के लिए 9 साल की लंबी रिसर्च की गई थी.
तरुण खन्ना मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तरुण खन्ना, टीवी के एक ऐसे कलाकार हैं, जो शो में 8 बार भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. तरुण करमफल दाता शनि,श्री कृष्ण, परमावतार, राधा कृष्ण और देवी अति पराशक्ति समेत कई शो में भगवान शिव के किरदार की भूमिका निभाई है.