हैदराबाद: तमिल स्टार विशाल ने रविवार (12 जनवरी) को राहत की सांस ली, क्योंकि उनकी कॉमेडी फिल्म 'माध गज राजा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 12 सालों के बाद रिलीज हुई है. फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
रविवार देर शाम ने थिएटर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में थिएटर को ऑडियंस से भरा हुई देखा जा सकता है. इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड करते हुए विशाल ने लिखा है, 'हे भगवान, ऊपरवाले और नीचेवाले (दर्शकों) दोनों का शुक्रिया. आखिरकार माधा गज राजा सिनेमाघरों में पहुंच ही गया और उम्मीदों पर खरा उतरा. क्या रिस्पॉन्स है, इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती. हर जगह जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है'.
विशाल ने आगे लिखा है, 'थिएटर में भीड़ को देखकर एक एक्टर और भी ज्यादा मेहनत करता है. मेरे प्यारे ऑडियंस और फैंस का शुक्रिया. परिवार की भीड़ को थिएटर में आते देखना एक सकारात्मक संकेत है. थैंक्यू सुंदर सर. इस पल का हर साल इंतजार करता था. 12 साल बाद रिलीज होने वाली फिल्म और ऐसी प्रतिक्रिया मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. गॉड ब्लेस'.
शनिवार को विशाल ने फिल्म के एक स्पेशल शो के इंटरवल के दौरान अचानक थिएटर में सबको हैरान कर दिया. यह शो खास कर मीडिया वालों को दिखाया गया था. उस समय बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं. साथ ही अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. बता दें, एक्टर विशाल पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार से जूझ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.