हैदराबाद:बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' की रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले मेकर्स ने आज, 3 जनवरी को जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है. इस गाने में सोशल मीडिया के दौर में जुनैद और खुशी के बीच की मजेदार केमिस्ट्री दिखाई गई है. नक्श अजीज और मधुबंती बागची ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.
जी म्यूजिक कंपनी ने इंस्टाग्राम पर गाने की झलक पेश की है और कैप्शन में लिखा है, 'बाबू शोना करते-करते हो गया दिमाग का भजियापा? खैर, यह 'लवयापा' की शुरुआत है. 'लवयापा हो गया' गाना रिलीज हो गया है. 'लवयापा' इस वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी 2025 से सिनेमाघरों में'.
यह आगामी रोमांटिक कॉमेडी 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी. 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन करने वाले अद्वैत चंदन इस प्रोजेक्ट को निर्देशित करने के लिए आए हैं. फिल्म का निर्माण फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है. मेकर्स के अनुसार, 'लवयापा' प्यार और उसकी कॉम्प्लिकेशन की एक उलझी हुई कहानी है जिसमें मस्ती और मजाक दोनों है, जो एक सिनेमाई ट्रीट बनने जा रही है.