मुंबई:एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का आज 12 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हो गया है. लव सेक्स और धोखा 2 का ट्रेलर देखने के बाद आप अपने काबू में नहीं रहेंगे. लव सेक्स और धोखा 2 के ट्रेलर का दर्शकों बेसब्री से इंतजार था. ट्रेलर 18 प्लस है, नाबालिगों के लिए तो यह बिल्कुल भी नही है. इससे पहले फिल्म का टीजर में उर्फी जावेद और पॉपुलर म्यूजिशियन अन्नू मलिक देखे गये थे. आइए जानते हैं कैसा है लव सेक्स और धोखा 2 का ट्रेलर और कब रिलीज हो रही है फिल्म?
कब रिलीज होगी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2?
एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का एक हार्ट बीट वाला मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है. फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 आागामी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले लव सेक्स और धोखा 2 का मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा था, यह वैलेंटाइन नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए, लव सेक्स और धोखा का दरिया है और डूब के जाना है, लव सेक्स और धोखा 2 आएगी 19 अप्रैल 2024 को.