'मास्टर' और 'विक्रम' के डायरेक्टर संग रजनीकांत करेंगे धमाका, जानें कब शुरू होगी 'थलाइवर 171' की शूटिंग - Rajinikanth - RAJINIKANTH
Thalaivar 171 : 'मास्टर' कैदी और 'विक्रम' जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर अब थलाइवा रजनीकांत के साथ पहली बार फिल्म बनाने जा रहे हैं. जानें इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी.
हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी पिछली फिल्म 'जेलर' से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्मों से चर्चा में हैं. रजनीकांत की पाइपलाइन में टीजे ज्ञानेवल की वेट्टियान और मास्टर, विक्रम और कैदी जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ फिल्म थलाइवर 171 हैं. फिलहाल रजनीकांत अपनी फिल्म वेट्टियान की शूटिंग में बिजी है और इस बीच अब इस बात की खबर आ गई है उनकी अगली फिल्म थलाइवर 171 की शूटिंग कब शुरू होगी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में बोलते हुए फिल्म थलाइवर 171 पर बोलते हुए लोकेश ने बताया है कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होने जा रही है. डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म का प्री-प्रोड्क्शन का काम तेजी से चल रहा है और फिल्म इस साल जून में फ्लोर पर आ रही है. वहीं, फिल्म की शूटिंग शुरू करने का ऑफिशियल बयान आना अभी बाकी है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल और टीजर का खुलासा अगले महीने यानि अप्रैल में होने जा रहा है और अब बहुत जल्द इसका आधिकारिक एलान भी होगा. बता दें, बीती 25 मार्च को लोकेश ने एक्ट्रेस श्रुति हासन संग अपने म्यूजिक वीडियो इनेमल को प्रमोट किया था. वहीं, इस दौरान डायरेक्टर ने थलाइवर 171 और कैदी 2 पर अपडेट साझा किए थे.
मीडिया से रूबरू होते हुए डायरेक्टर ने कहा था, फिल्म का प्री-प्रोड्क्शन का काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होने जा रही है, इस पूरे प्रोसेस में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा, थलाइवर की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं कैदी 2 की शूटिंग कार्ती के साथ शुरू करूंगा'.
बता दें, सुपरस्टार विजय, कमल हासन के बाद अब पहली बार लोकेश सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का एलान सितंबर 2023 में हुआ था.