हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 में हिस्सा लेने के लिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर सोमवार (13 मई) सुबह हैदराबाद पहुंचे. आरआरआर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्हें मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए देखा गया गया. वहीं, जुबली हिल्स में पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को भी मतदान केंद्र पर देखा गया है.
सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन का वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में जूनियर एनटीआर को पब्लिक के साथ कतार में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट में वे काफी हैंडसम लग रहे थे. अपने ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था. वहीं, पोलिंग बूथ से अल्लू अर्जुन की भी झलक देखी गई. एक्टर को अपनी पारी का इंतजार करते हुए बूथ के बाहर खड़े देखा गया.
वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर आरआरआर स्टार ने फैमिली के साथ स्याही का निशान दिखाते हुए कैमरे को पोज दिया है. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, 'हर किसी को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करना होगा. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैसेज है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा.'