दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लोकसभा चुनाव 2024: किसका हुआ डेब्यू और कमबैक, किसका कटा टिकट और किसने छोड़ी पॉलिटिक्स, यहां जानें सबकुछ - Actors Politics - ACTORS POLITICS

Lok Sabha Election 2024 : इस खास खबर में बात करें उन अभिनेताओं की जो अब नेता बन चुके हैं. साथ ही जानेंगे किसे मिल सकता है टिकट, किसने किया राजनीति में कमबैक और किसने किया पॉलिटिक्स से तौबा-तौबा.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 3:20 PM IST

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 को शुरू होने में अब बस 17 दिन बचे हैं. इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होंगे. वहीं, 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. इससे पहले हम बात करेंगे उन फिल्म स्टार्स की जो अपना पॉलिटिकल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि राजनीति में किन-किन स्टार्स के आने की खबर है. कौन राजनीति में कर रहा कमबैक और किन स्टार्स को नहीं मिला इस बार टिकट और आखिर में जानेंगे किन स्टार्स ने किया राजनीति से किनारा.

  • पॉलिटिकल डेब्यू कर रहे ये स्टार्स

कंगना रनौत

बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत अपने घर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.

अरुण गोविल

टीवी शो रामायण में राम का रोल कर फेमस हुए टीवी एक्टर अरुण गोविल भी इस लोकसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं. वह अपने होमटाउन मेरठ की लोकसभी सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनावी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

थलापति विजय

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इस लोकसभा चुनाव तो नहीं लेकिन साल 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधान सभा चुनाव में अपनी पॉलिटिकल पार्टी तमिलगा वेट्री कगझम से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

  • क्या इन स्टार्स को मिलेगा टिकट ?

वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में इन तीन स्टार्स का नाम भी तेजी से चर्चा में हैं. इसमें कोरोनाकाल में देश के लोगों की जान बचाने वाले एक्टर सोनू सूद, राजनेता फहाद अहमद की पत्नी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और राजनीतिक बैकग्राउंड से आने वालीं एक्ट्रेस नेहा शर्मा का नाम शामिल है. वहीं, कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना कपूर भी शिवसेना ज्वॉइन कर सकती हैं.

  • राजनीति में कमबैक

वहीं, राजनीति में कमबैक करने वालों में बॉलीवुड के हीरो नंबर वन एक्टर गोविंदा हैं. पूर्व कांग्रेस सांसद गोविंदा ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना ज्वॉइन की है. गौरतलब है कि वह उत्तरी या दक्षिणी मुंबई सीट से लोकसभ चुनाव लड़ सकते हैं.

  • जिन्हें नहीं मिला दोबारा टिकट

इधर, पंजाब और चंडीगढ़ से बीजेपी के दो स्टार सांसद सनी देओल (पंजाब) और किरण खेर (चंड़ीगढ़) को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि दोनों स्टार को बीजेपी ने दोबारा टिकट नहीं दिया है.

  • किसने छोड़ी राजनीति ?

वहीं, राजनाति छोड़ने वाले स्टार्स में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (कांग्रेस), बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (टीएमसी), म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (आप) और बिग बॉस फेम अर्शी खान (कांग्रेस) का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details