J&K फिल्म पॉलिसी 2024 लॉन्च, LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर और सिनेमा कभी अलग नहीं हो सकते - Jammu Kashmir Film Policy 2024 - JAMMU KASHMIR FILM POLICY 2024
LG Manoj Sinha Unveils Film Policy 2024: जम्मू एंड कश्मीर के उप-राज्यपाल एलजी सिन्हा ने राज्य की फिल्म पॉलिसी 2024 लॉन्च की, जिसमें उन्होंने भारतीय सिनेमा और राज्य के बीच गहरा संबंध बताया.
मुंबई: श्रीनगर में डल झील के किनारे एसकेआईसीसी में जम्मू-कश्मीर फिल्म पॉलिसी 2024 की लॉन्चिंग पर उप-राज्यपाल एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर और भारतीय सिनेमा को कोई अलग नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि यह जगह यश चोपड़ा जैसे फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगह रही है. एलजी ने कहा कि फिल्म पॉलिसी को अपडेट किया गया है.
जम्मू-कश्मीर फिल्म पॉलिसी 2024 लॉन्च
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को 'फिल्म पॉलिसी 2024' और फिल्म शूटिंग की परमिशन और सब्सिडी के लिए सिंगल-विंडो पोर्टल को लॉन्च किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर फिल्म कॉन्क्लेव के दौरान 'फ्रेम्स ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन फोटोग्राफी' कॉम्पिटिशन की भी शुरूआत की. श्रीनगर के एसकेआईसीसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उप-राज्यपाल सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर और सिनेमा के बीच गहरा रिलेशन बताया.
ॉ
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर और सिनेमा अलग नहीं है यह जगह हमेशा से यश चोपड़ा जैसे फिल्म मेकर्स के लिए पसंदीदा रही है. सिन्हा ने कहा कि 2021 में तैयार की गई फिल्म पॉलिसी को अब अपडेट किया गया है. उन्होंने फिल्म कॉम्पिटिशन के विनर्स को बधाई देते हुए कहा, 'इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य फिल्म मेकर्स को एक साथ लाना और हमारी फिल्म संस्कृति को आगे बढ़ाना है'.
क्या है नई फिल्म पॉलिसी का उद्देश्य?
नई फिल्म पॉलिसी का उद्देश्य पिछले चार सालों में डेवलपमेंट करना और यंग फिल्म मेकर्स के लिए एक मंच प्रदान करना है. सिन्हा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हाल ही में कश्मीर में कई फिल्मों और ओटीटी वेब सीरीज की शूटिंग की गई है. फिल्म मेकर मुश्ताक अली अहमद खान ने ईटीवी भारत से कहा, 'हमें उम्मीद है कि नई पॉलिसी फिल्म मेकिंग प्रोसेस को आसान बनाएगी और सब्सिडी प्रदान करेगी.
वहीं मशहूर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने कश्मीर की तारीफ करते हुए कहा कि यह बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री के लिए एक खूबसूरत जगह है. उन्होंने कहा, 'मैं 16 वर्षों से कश्मीर का दौरा कर रहा हू्ं और यह शूटिंग के लिए सबसे अच्छी जगह है. नई पॉलिसी से यहां शूटिंग आसान हो जाएगी.