हैदराबाद:एपिक रोमांटिक डिजास्टर फिल्म टाइटैनिक नहीं देखी तो समझे आपने कुछ नहीं देखा. लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट स्टारर फिल्म टाइटैनिक 19 दिसंबर 1997 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. जेम्स कैमरून ने टाइटैनिक का निर्देशन किया था और उन्होंने इसे 200 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार किया था. टाइटैनिक ने वर्ल्डवाइड 2.264 बिलियन डॉलर की कमाई कर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. सिनेप्रेमी इस रोमांटिक फिल्म टाइटैनिक को कभी नहीं भूल सकते हैं. टाइटैनिक की जान इसके स्टार और उनके किरदार जैक डॉउसन (लियोनार्डो डिकैप्रियो) और केट विंसलेट (रोज डीविट बुकेटर) थे. इस जोड़ी को आज भी लोग साथ में देख ले तो उन्हें फिल्म की याद आ जाती है. ऐसा ही हुआ है, दरअसल, इस सिनेमा के इतिहास की इस सबसे हिट जोड़ी को एक बार फिर देखा गया है.
लियोनार्डो के कैट पर लुटाया प्यार
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट को लॉस एंजिलेस में हुई फिल्म 'ली' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया है. फिल्म ली में केट विंसलेट लीड रोल में हैं. वहीं, ली की स्पेशल स्क्रीनिंग से केट विंसलेट और लियोनार्डो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, एक वीडियो में लियोनार्डो अपनी को-स्टार को इंट्रोड्यूस कर कह रहे हैं, आज रात, मैं आप सभी से आशा करता हूं, फिल्म ली में ना केवल ली की मुश्किलें दिखेंगी, बल्कि दर्द में भी सच को बयां करना कितना आसान है, यह बतलाएगी, कैट माई डियर फ्रेंड, "इस फिल्म में आपका काम परिवर्तनकारी से कम नहीं है'.
26 साल में इतना बदल गई टाइटैनिक हिट जोड़ी
वहीं, फिल्म टाइटैनिक दिसंबर 2024 में अपने 27 साल पूरे कर लेगी, लेकिन दोनों ही स्टार्स के चेहरे पर आज भी 26 साल वाला पुराना ग्लौ और चमक है. बता दें, कैट आज 49 और जैक 50 साल के हो रहे हैं. फिल्म टाइटैनिक के दौरान कैट 23 साल और लियोनार्डो 24 साल के थे.