दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लाल सलाम' का पावर पैक्ड ट्रेलर रिलीज, रजनीकांत का अंदाज देख खिल उठे फैंस - Rajinikanth movie

Lal Salaam Trailer OUT : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम का ट्रेलर आज 5 फरवरी को रिलीज हो गया है.

रनजीकांत
रनजीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 10:04 PM IST

हैदराबाद : 'थलाइवा' रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म लाल सलाम का आज 5 फरवरी को ट्रेलर रिलीज हो गया है. बीते दिनों फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था. इसके बाद से फैंस के फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रनजीकांत एक मुस्लिम मैन मोईनुद्दीन भाई का किरदार करते दिखेंगे. बेटी की फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल बताया जा रहा है, लेकिन रजनीकांत का यह कैमियो फुल ऑफ एक्शन से भरा होगा.

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, लाल सलाम की रिलीज डेट का बीती 9 जनवरी को एलान किया गया था. फिल्म 9 फरवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई थी.

बीते साल 8 मई को फिल्म लाल सलाम से रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. रजनीकांत का फिल्म से फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हुआ था और जब से रजनीकांत के फैंस को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

फर्स्ट लुक पर ट्रोल हुए थे रजनीकांत

बता दें, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रजनीकांत के लाल सलाम से सामने आए मोईदीन भाई के फर्स्ट लुक को खूब ट्रोल किया था. यूजर्स ने इसे फोटोशॉप बताते हुए तंज कसा था. यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्टर को हटाने की भी बात की थी.

इतना ही नहीं इस पर यूजर्स नफरत भरे कमेंट्स भी कर रहे थे. एक यूजर ने ऐश्वर्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, पोस्टर बहुत अच्छा होना चाहिए था, इसमें रजनीकांत बहुत ही भनायक लग रहे हैं, वैरी बेड'.

फिल्म के बारे में

बता दें, फिल्म 'लाल सलाम' में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में दिखने वाले हैं. फिल्म में रजनीकांत का एक्शन कैमियो होगा, जिसमें रजनीकांत फिर अपने 'जेलर' अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म को लाइका प्रोड्क्शन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म एआर रहमान का म्यूजिक है.

ये भी पढे़ं : एआर रहमान का कारनामा, दिवंगत गायकों की आवाज को AI तकनीक से किया जिंदा, फैंस बोले- वाह गुरु वाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details