हैदराबाद: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मार्मिक घटना के खिलाफ चल रहे आक्रोश के बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पीड़िता पर एक नई कविता शेयर की है. एक्टर अपनी नई कविता से लोगों के दिलों को छू लिया है. 'काश मैं भी लड़का होती' शीर्षक वाली यह कविता कोलकाता में हुए क्रूर बलात्कार-हत्या मामले की प्रतिक्रिया मानी जा रही है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था
आयुष्मान उन पहले सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने कोलकाता में चल रहे रेप-मर्डर मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दिखाई. उन्होंने एक कविता सुनाई, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. एक्टर ने कविता का शीर्षक 'काश मैं भी लड़का होता' दिया है. आयुष्मान ने इस कविता को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
विक्की डोनर एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई कविता का वीडियो पोस्ट किया है और इसे टूटे हुए दिल वाले इमोजी से जोड़ा है. ये कविता समाज में लैंगिक असमानताओं को दर्शाती है. कविता में एक ऐसी दुनिया की कल्पना की गई है जहां कवि की इच्छा है कि वह पुरुषों को मिलने वाली स्वतंत्रता का अनुभव कर सके.
आयुष्मान खुराना की कविता कुछ इस प्रकार से है...
मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती.
झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,
काश मैं भी लड़का होती.
कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ लिखाओ सशक्त बनाओ.
और जब पढ़ लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती,