भागलपुर:चकाचौंध की दुनिया ने अबतक कई जिंदगियों को लील लिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. इसी बीच एक और अभिनेत्री की मौत ने देश खासकर बिहार को सदमे में डाल दिया है. 27 अप्रैल 2024 को भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की लाश उनके भागलपुर स्थित अपार्टमेंट फ्लैट में मिली.
कौन हैं अमृता पांडे?:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अमृता एक लोकप्रिय नाम थीं और उन्होंने कई हिंदी शो में काम किया था. अमृता भोजपुरी एंटरटेनमेंट की दुनिया में अन्नपूर्णा के नाम से मशहूर थीं. उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ दीवानापन में काम किया था.
शाहरुख और आमिर के साथ भी किया काम: अमृता का जलवा सिर्फ भोजपुरी फिल्म तक ही नहीं था बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया था. साल 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस और 2016 में दंगल जैसी फिल्मों में भी अमृता पांडेय ने काम किया था. साथ ही साल 2014 में आई फिल्म हैदर में भी अन्नपूर्णा काम कर चुकीं थीं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज प्रतिशोध में देखा गया था.
अमृता का वायरल व्हाट्सऐप स्टेटस: अमृता पांडेय ने मौत से पहले व्हाट्सऐप पर एक स्टेटस लगाया था. इसके बाद से कई सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने जो आखिरी स्टेटस डाला था उसमें था, दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी. हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफर आसान कर दिया.