दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kissik: 'पुष्पा 2' में श्रीलीला की ऑफिशियल एंट्री, धांसू पोस्टर रिलीज, अल्लू अर्जुन संग डांस फ्लोर पर लागाएंगी आग - SREELEELA DANCE IN PUSHPA 2

'पुष्पा 2' में डांसिंग क्वीन श्रीलीला की ऑफिशियल एंट्री हो गई है. वे अल्लू अर्जुन के साथ डांस नंबर में आग लगाती हुई नजर आएंगी.

Sreeleela official entry in pushpa 2
श्रीलीला की पुष्पा 2 में ऑफिशियल एंट्री (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 10, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 5:34 PM IST

हैदराबाद:अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है इसीलिए इससे जुड़ी हर एक अपडेट के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं. फिल्म दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है इससे पहले फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी बीच मेकर्स ने एक बड़ी खुशखबरी फैंस को दे दी. पुष्पा 2 में होने वाले स्पेशल डांस नंबर में कोई और नहीं बल्कि श्रीलीला की दिखाई देंगी. 'पुष्पा: द राइज' में सामंथा ने अपने शानदार डांस से करोड़ों लोगों का दिल जीता था अब वहीं करिश्मा श्रीलीला दोहराने आ रही हैं.

श्रीलीला की 'पुष्पा 2' में ऑफिशियल एंट्री

मेकर्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर श्रीलीला का एक शानदार पोस्टर शेयर करते हुए स्पेशल डांस में उनकी एंट्री कंफर्म कर दी है. साथ ही गाने का टाइटल भी रिवील कर दिया है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, 'पुष्पा: 2 द रूल ने 'किसिक' सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए डांसिंग क्वीन श्रीलीला का स्वागत किया. यह सॉन्ग बेहतरीन होगा जिसमें डांस और म्यूजिक का शानदार फ्यूजन होगा. तो तैयार हो जाइए 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में पुष्पा 2 द रूल की भव्य रिलीज'.

सेट से लीक हुई थीं श्रीलीला और अल्लू अर्जुन तस्वीर

हाल ही में सोशल मीडिया पर लीड एक्टर अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की तस्वीर लीक हुई थी. जो 'किसिक' सॉन्ग की थी अब मेकर्स ने इसे ऑफिशियल करते हुए धांसू पोस्टर रिलीज कर दिया है. वायरल तस्वीर और पोस्टर को देखकर लगता है कि फिल्म मेकर 'पुष्पा: द राइज' के पॉपुलर नंबर सॉन्ग 'ऊ अंटवा वा वा ऊ ऊ अंटवा' के उस जादू को फिर से बिखेरने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. सामंथा के डांस ने उस वक्त नॉर्थ से लेकर साउथ तक तहलका मचा दिया था. अब श्रीलीला के डांस से भी फैंस को वही उम्मीदें बंध गई है.

लॉक हुआ 'पुष्पा 2' ट्रेलर

8 नवंबर को 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के बारे में अपडेट दिया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म. द रूल ने कब्जा कर लिया. सबसे बड़ी भारतीय फिल्म का ट्रेलर लॉक हो गया है. पुष्पा 2 के ट्रेलर की घोषणा जल्द होने वाली है. 'पुष्पा 2', 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज होगी'. बता दें ट्रेलर का रन टाइम भी रिवील हो गया है 'पुष्पा 2' का ट्रेलर 3 मिनट 45 सेकेंड के साथ लॉक कर दिया गया है. टीम के 6 शहरों के टूर शेड्यूल के हिसाब से ट्रेलर 15 नवंबर को पटना में होने वाले ग्रैंड इवेंट में रिलीज हो सकता है.

सुकुमार की निर्देशित फिल्म 'पुष्पा 2' में अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. देखा जाए तो बाहुबली 2 के बाद 'पुष्पा 2' भारतीय सिनेमा का सबसे चर्चित सीक्वल है, और उम्मीद है कि फिल्म कमाई में भी रिकॉर्ड तोड़ेगी. अगर आने वाले 30 दिनों में सब कुछ ठीक रहा, तो 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे बड़ी ओपनर के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर हिंदी में नई ऊंचाइयां छू सकती है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 10, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details