दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान के बर्थडे से पहले किरण राव का बड़ा खुलासा, बोलीं- मेरी वजह से नहीं हुआ था उनका पहला तलाक - Kiran Rao

Kiran Rao : आमिर खान कल 14 मार्च को अपना 59वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर की पूर्व पत्नी किरण राव ने अपने ऊपर लगे तलाक के इल्जाम पर खुलकर बोला है.

Kiran Rao
Kiran Rao

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 3:32 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और उनके फैंस के लिए कल 14 मार्च का दिन बेहद खास है. आमिर कल अपना 59वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. वहीं, साल 2022 के बाद से बॉलीवुड से दूर आमिर ने अपनी दो फिल्मों का भी एलान कर दिया है. इससे पहले आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

किरण राव का खुलासा

किरण ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात को नकार दिया है कि उनकी वजह से आमिर खान का उनकी पहली पत्नी से तलाक हुआ था. किरण ने कहा कि जब आमिर खान का तलाक हुआ था, उस समय उनकी एक्टर से बातचीत तक नहीं थी. किरण ने कहा कि कई लोगों का कहना है कि आमिर और उनका कनेक्शन लगान के सेट पर हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है. किरण ने बताया कि वह फिल्म स्वेदश के दौरान साथ में आए थे.

किरण से कहां कनेक्ट हुए थे आमिर?

अपने इस इंटरव्यू में किरण ने बताया कि फिल्म मंगल पांडे (2005) की शूटिंग के दौरान कुछ कमर्शियल शूट हुए थे और इस दौरान वह आमिर खान से कनेक्ट हुई थीं. किरण ने यह भी कहा कि यह सब फिल्म लगान के 3 साल बाद की बात है. किरण की मानें तो उन्होंने कहा लगान और मंगल पांडे के बीच के समय में उनकी आमिर से कोई एकाध ही मुलाकात हुई होगी, इस वक्त वह किसी और शख्स संग रिलेशन में थीं.

तलाकशुदा जिंदगी जी रहे आमिर खान

बता दें, आमिर खान अभी तक दो शादियां कर चुके हैं और अब दोनों ही पत्नियों (रीना दत्ता और किरण राव) से अलग होकर तलाकशुदा जिंदगी जी रहे हैं. तलाक के बाद भी आमिर खान का दोनों पत्नियों से मिलना-जुलना बरकरार है.

एक्टर की दोनों शादी लव मैरिज थी

आमिर की दोनों ही शादी लव मैरिज थी. पहली शादी रीना से हुई और शादी के 16 साल बाद तलाक हो गया. वहीं, इसके बाद साल 2002 में आमिर की मुलाकात किरण से लगान के सेट पर हुई. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर और रीना का लगान की रिलीज के एक साल बाद तलाक हो गया. ऐसे में कहा जाने लगा कि आमिर की पहली शादी किरण की वजह से टूटी.

किससे कब हुई शादी और तलाक?

आपको बता दें, आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से साल 1986 में हुई थी और 2002 में तलाक हो गया. इसके बाद साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी रचाई और फिर दोनों ने साल 2021 में सोशल मीडिया पर आकर अपने तलाक का एलान किया था. बता दें, पहली शादी से आमिर खान के दो बच्चे जुनैद और इरा खान और दूसरी शादी के एक बेटा आजाद खान है.

आमिर खान का वर्कफ्रंट

आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों में 'लाहौर 1947' है, जिसे एक्टर खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में दिखेंगे. वहीं, आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें : आमिर खान के बर्थडे पर होगा मेगा सेलिब्रेशन, फैंस को एक्टर की नई फिल्म से मिलेगा बिग सरप्राइज!


Last Updated : Mar 13, 2024, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details