मुंबई :बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और उनके फैंस के लिए कल 14 मार्च का दिन बेहद खास है. आमिर कल अपना 59वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. वहीं, साल 2022 के बाद से बॉलीवुड से दूर आमिर ने अपनी दो फिल्मों का भी एलान कर दिया है. इससे पहले आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
किरण राव का खुलासा
किरण ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात को नकार दिया है कि उनकी वजह से आमिर खान का उनकी पहली पत्नी से तलाक हुआ था. किरण ने कहा कि जब आमिर खान का तलाक हुआ था, उस समय उनकी एक्टर से बातचीत तक नहीं थी. किरण ने कहा कि कई लोगों का कहना है कि आमिर और उनका कनेक्शन लगान के सेट पर हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है. किरण ने बताया कि वह फिल्म स्वेदश के दौरान साथ में आए थे.
किरण से कहां कनेक्ट हुए थे आमिर?
अपने इस इंटरव्यू में किरण ने बताया कि फिल्म मंगल पांडे (2005) की शूटिंग के दौरान कुछ कमर्शियल शूट हुए थे और इस दौरान वह आमिर खान से कनेक्ट हुई थीं. किरण ने यह भी कहा कि यह सब फिल्म लगान के 3 साल बाद की बात है. किरण की मानें तो उन्होंने कहा लगान और मंगल पांडे के बीच के समय में उनकी आमिर से कोई एकाध ही मुलाकात हुई होगी, इस वक्त वह किसी और शख्स संग रिलेशन में थीं.
तलाकशुदा जिंदगी जी रहे आमिर खान
बता दें, आमिर खान अभी तक दो शादियां कर चुके हैं और अब दोनों ही पत्नियों (रीना दत्ता और किरण राव) से अलग होकर तलाकशुदा जिंदगी जी रहे हैं. तलाक के बाद भी आमिर खान का दोनों पत्नियों से मिलना-जुलना बरकरार है.