हैदराबाद: विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म VD12 का आधिकारिक नाम 'किंगडम' रखा गया है. फिल्म मेकर ने 12 फरवरी को काफी चर्चा के बीच विजय देवरकोंडा स्टारर का टाइटल-टीजर जारी किया. फिल्म के बारे में डिटेल जानने से पहले आइए जानें कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
VD12 मेकर ने बीते बुधवार (12 फरवरी) को फिल्म के आधिकारिक टाइटल और टीजर के पर्दा हटाया. VD12 का आधिकारिक नाम 'किंगडम' रखा गया है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा का नया लुक देखने को मिला है. विजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से अपना लुक साझा किया और अपने फैंस को बताया कि 'किंगडम' का टीजर आउट हो गया है. इस पोस्ट को विजय ने कैप्शन में लिखा है, 'यह किंगडम है. सवाल, गलतियां, खून खराबा नियति. 30 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में.'
'किंगडम' ओटीटी रिलीज
'किंगडम' अपने थिएटर रन के पूरा होने के बाद नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने अनाउंसमेंट किया और अपने एक पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसा आदमी जिसका कोई पक्ष नहीं है और जिसकी कोई सीमा नहीं है. VD12, थिएटर रिलीज के बाद तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.'