दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जेनिफर लोपेज की परफॉर्मेंस की दीवानी हुईं कियारा आडवाणी, दुबई से शेयर की झलक - कियारा आडवाणी जेनिफर लोपेज

कियारा आडवाणी फिलहाल दुबई में हैं जहां उन्होंने जेनिफर लोपेज की परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय किया. इसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

kiara advani
कियारा आडवाणी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:36 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज की एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. दरअसल वे फिलहाल दुबई में हैं और वहां से उन्होंने जेनिफर की परफॉर्मेंस की झलक शेयर की है. कियारा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें जेनिफर स्टेज पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दे रही हैं. वहीं कियारा उनकी परफॉर्मेंस को क्राउड में खड़े होकर एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने जेनिफर की वीडियो शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ प्यार लुटाया. सिद्धार्थ कियारा ने हाल ही में शादी की पहली सालगिरह मनाई.

कियारा ने शेयर की जेनिफर लोपेज की परफॉर्मेंस की झलक

दुबई ट्रिप पर खूब मस्ती की सिद्धार्थ-कियारा ने

दुबई ट्रिप के दौरान कियारा और सिद्धार्थ ने जमकर मस्ती की. इस कपल ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. इस स्पेशल डे पर सिद्धार्थ ने होर्स राइडिंग की एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की और इसे कैप्शन दिया, 'जर्नी या मंजिल नहीं बल्कि कंपनी मायने रखती है, थैंक्यू जिंदगी की इस क्रेजी राइड में मेरे साथ चलने के लिए.

कियारा सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्घार्थ फिलहाल वेब सीरीज द इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई दे रहे हैं जो अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, ईशा तलवार जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. इसमें टोटल 7 एपिसोड्स हैं यह 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. वहीं कियारा की बात करें तो वे पिछली बार कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा में दिखाई दी थीं वहीं अब वे राम चरण के साथ फिल्म गेमचेंजर में नजर आएंगी. जो 2024 में रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 11, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details