दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'खेल-खेल में' बनाम 'वेदा' X रिव्यू, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय या जॉन किसकी फिल्म कमा रही मोटा, यहां जानें - Khel Khel Mein Vs Vedaa - KHEL KHEL MEIN VS VEDAA

Khel Khel Mein Vs Vedaa X Review : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा रिलीज हो गई है. वेदा और खेल खेल में का एक्स रिव्यू और डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में यहां जानें.

Box Office Collection Day 1
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 15, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 4:30 PM IST

हैदराबाद: स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर इंडियन सिनेमा से 9 फिल्में (स्त्री 2, वेदा, खेल-खेल में, तंगलान, मिस्टर बच्चन, डबल आईस्मार्ट शंकर और कीर्ति सुरेश की रघु ताथा) रिलीज हुई हैं. स्त्री 2 इन सभी फिल्मों से एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कमाई में आगे नजर आ रही हैं. वहीं, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने हैं. अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा आज रिलीज हो चुकी है. खेल-खेल में और वेदा को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, ओपनिंग डे की कमाई में कौनसी फिल्म आगे हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में

  • खेल-खेल में एडवांस बुकिंग और डे 1 कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में ने 4093 शोज के लिए 47,202 टिकट सेल कर 1,54,02,306 रुपये कमाए हैं. फिल्म खेल-खेल में 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म 'खेल-खेल में' ने दोपहर 3 बजे से पहले 2.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

खेल-खेल में का एक्स रिव्यू

खेल-खेल में सबसे ज्यादा अक्षय कुमार के लेजेंड्री कॉमिक स्टाइल को नंबर मिल रहे हैं. एक दर्शक ने लिखा है, 'सनी' अक्षय इज बैक'.

  • वेदा की एडवांस बुकिंग और डे 1 कलेक्शन

वहीं, जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा ने सैकनिल्क के अनुसार, देशभर में 5318 शोज के लिए 61,040 हजार टिकट की बिक्री की है, जिससे उसकी 1,48,82,209 रुपये की कमाई हुई है. वहीं, वेदा पहले दिन खेल-खेल में से ज्यादा कमाई करने जा रही है. वेदा 8 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म 'वेदा' ने दोपहर 3 बजे से पहले 3.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

वेदा का एक्स रिव्यू

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म वेदा को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक दर्शक ने एक्स पर आकर लिखा है, ब्लॉकबस्टर, रियल जॉन अब्राहम की वापसी हुई है, तमन्ना भाटिया गॉर्जियस लगी हैं और शरवरी वाघ चमक रही हैं, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक धमाला है, विलेन अभिषेक बनर्जी ने अपना प्रभाव छोड़ा है, डायरेक्टर निखिल आडवाणी'.

ये भी पढे़ं :

'स्त्री 2' के प्रीमियर पर रिलीज हुआ फिल्म 'छावा' का टीजर, छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में छाए विक्की कौशल - Chhava Teaser Drops


दर्शकों के दिलों पर राज कर रही 'स्त्री 2', अक्षय कुमार का पॉवरफुल कैमियो देख दंग रह गई ऑडियंस - Stree 2 X Review


'स्त्री 2' ने पेड प्रीव्यू में की छप्पर फाड़ कमाई, ओपनिंग डे पर तोड़ेगी 'गदर 2' का रिकॉर्ड? - Stree 2 Box Office Collection


Last Updated : Aug 15, 2024, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details