हैदराबाद: रॉकिंग स्टार यश 8 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं, इस बार उन्होंने अपने बर्थडे पर कोई ग्रैंड पार्टी नहीं बल्कि अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सुकून भरा सेलिब्रेशन चुना. यश ने अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट किया. यश ने अपनी वाइफ राधिका पंडित, अपने बच्चों और करीबी दोस्तों के साथ गोवा की खूबसूरत के बीच अपना बर्थडे मनाया. सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
यश ने गोवा में सेलिब्रेट किया बर्थडे
वायरल तस्वीरों में यश गोवा के खूबसूरत बीच पर फैमिली और दोस्तों के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में उनकी वाइफ राधिका पंडित और बच्चों आयरा और यथर्व बर्थडे सेलिब्रेशन पर खुश नजर आ रहे हैं. वहीं यश के दोस्त भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. यश की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन इस बार यश अपने फैंस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को कहा कि उनके बर्थडे पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन ना किया जाए. क्योंकि वे शूटिंग में बिजी रहेंगे और अपने बर्थडे पर शहर में नहीं रहेंगे.