दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन से जुड़े संध्या थिएटर मामले से KGF स्टार यश ने ली सीख, बर्थडे से पहले फैंस से की ये अपील - KGF STAR YASH

अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर मामले के बाद अब केजीएफ स्टार यश ने बर्थडे से पहले अपने फैंस से अपील की है.

KGF Star Yash
केजीएफ स्टार यश (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 11:25 AM IST

हैदराबाद:कन्नड़ सुपरस्टार यश ने हाल ही में अपने फैंस से एक अपील की जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे पर ग्रैंड गैदरिंग करने के लिए मना किया है. दरअसल पिछली बार एक्टर के बर्थडे पर उनका बैनर लगाते हुए तीन लोगों की करेंट से मौत हो गई थी. वहीं इन दिनों अल्लू अर्जुन से जुड़े संध्या थिएटर मामले ने भी जोर पकड़ा हुआ है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यश ने ऐसा करने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस से सुरक्षित रहने की बात कही.

बर्थडे के लिए फैंस से की ये अपील

कन्नड़ सुपरस्टार यश, जो 8 जनवरी को 39 साल के हो जाएंगे. फैंस हमेशा उनके बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन इस बार यश ने अपने बर्थडे से पहले फैंस के लिए एक फरमान जारी कर दिया है. दरअसल पिछली बार केजीएफ स्टार के तीन फैन उनके जन्मदिन का बैनर लगाते समय बिजली के झटके से मर गए थे. वहीं हाल ही में अल्लू अर्जुन के हैदराबाद भगदड़ विवाद से भी उनका मन आहत हुआ और उन्होंने इन्हें दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. यश ने अपने फैंस के लिए लिखा, 'जैसे ही नया साल शुरू होता है, यह चिंतन, संकल्प और एक नया रास्ता तय करने का समय होता है. आप सभी ने पिछले कुछ वर्षों में मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह वाकई गजब है. लेकिन, कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई हैं, अब समय आ गया है कि हम अपने प्यार की भाषा बदलें, खासकर जब बात मेरे जन्मदिन के जश्न की हो. अपने प्यार का इजहार ग्रैंड इवेंट से ना करें बल्कि मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार यह जानना है कि आप सुरक्षित हैं और अपने लक्ष्य और खुशियां हासिल कर रहे हैं'.

यश ने आगे लिखा, 'मैं शूटिंग में व्यस्त रहूंगा और अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहूंगा. हालांकि, आपकी शुभकामनाओं मुझ तक जरुर पहुंचेगी. सुरक्षित रहें, और मैं आप सभी को 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं'.

पिछली बार हुआ था हादसा

8 जनवरी, 2024 को यश अपने तीन घायल फैंस और तीन अन्य लोगों से मिलने गए, जो बिजली के खंभे पर अपना बैनर लगाते समय करंट लगने से मारे गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच, उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनसे मुलाकात की थी इसीलिए उन्होंने बर्थडे से पहले अपने फैंस से ये अपील की है.

यश का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो यश अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल 2025 में रिलीज होगी. वहीं, यश को नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण के रोल में देखा जाएगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी मां सीता का रोल करेंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details