हैदराबाद : बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार विक्की कौशल अब अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म छावा की रिलीज के लिए तैयार हैं. इससे पहले आज 19 अगस्त को फिल्म छावा का छा जाने वाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी हुआ है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा के टीजर पर बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपना रिएक्शन दिया है. विक्की कौशल की स्टार वाइफ कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म छावा का टीजर शेयर किया है.
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर फिल्म छावा का ट्रेलर शेयर कर लिखा है, रॉ, क्रूर, तेजस्वी कमेंट कर इसकी तारीफ की है. कैटरीना ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में पति विक्की कौशल के साथ-साथ छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स, रश्मिका मंदाना, लक्ष्मण उटेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान को टैग किया है.
छावा के बारे में
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में होंगे. रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले के रोल में होंगी. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म छावा 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल भी रिलीज होगी. इस फिल्म में भी रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस होंगी.