दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार के बाद अब सलमान खान के पीछे कार्तिक आर्यन?, 'प्रेम की शादी' से चर्चा में हैं एक्टर - Kartik Aryan - KARTIK ARYAN

Kartik Aryan in Prem Ki Shaadi : क्या कार्तिक आर्यन ने सलमान खान की फिल्म प्रेम की शादी पर कब्जा कर लिया है. क्या कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया फ्रेंचाइजी से अक्षय कुमार का पत्ता साफ करने के बाद अब सलमान खान को टारगेट किया है? आइए जानते हैं.

Kartik Aryan
कार्तिक आर्यन (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 2:23 PM IST

हैदराबाद :कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन से चर्चा में हैं. फिल्म आज से 10 वें दिन रिलीज होने जा रही है. इससे पहले कार्तिक आर्यन की झोली में एक और फिल्म गिरती दिख रही है. सलमान खान के साथ एक से एक फैमिली हिट देने के बाद अब सूरज बड़जात्या को कार्तिक आर्यन में बॉलीवुड का नया 'प्रेम' देख रहा है. हालांकि, पहले सलमान खान से ही इस फिल्म की बात चली थी कि बात नहीं बनी. अब इस फिल्म में कार्तिका आर्यन की एंट्री कंफर्म मानी जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज बड़जात्या फिल्म 'प्रेम की शादी' के लिए कार्तिक आर्यन में नया प्रेम देख रहे हैं. प्रेम एक ऐसा लड़का जो चेहरे पर मासूमियत के भाव लाए और एक घर-गृहस्थी वाला फील दे सके. कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए सूरज और कार्तिक के बीच मुलाकात का एक दौर भी हो चुका है. फिलहाल कार्तिक आर्यन का पूरा ध्यान अपनी फिल्म चूंद चैंपियन पर है, जो आगामी 14 जून को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ठंडा पड़ने के बाद ही वह आगे काम करेंगे.

गौरतलब है कि कार्तिक ने इस फिल्म की कहानी भी सुनने के इंतजार में हैं और वह इसे साइन करने जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि जून और जुलाई तक यह साफ हो जाएगा कि इस फिल्म में कार्तिक की एंट्री हो रही है या नहीं.

सलमान खान ने किया किनारा

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने सूरज की इस फिल्म से पैर पीछे खींच लिए थे, जिसके बाद फिल्म पर लगभग ताला लगने वाला था. कहा जा रहा था कि सलमान और सूरज के फिल्म को लेकर विचार नहीं मिल रहे थे, जिसकी वजह से इस हिट जोड़ी का पैचअप नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details