दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

झांसी से 1100 किमी साइकिल चलाकर कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचा 'जबरा फैन', 9 दिन में तय किया सफर

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन से हाल ही में उनका एक जबरा फैन मिलने आया. खास बात यह है कि यह फैन 1100 किमी साइकिल चलाकर झांसी से मुंबई सिर्फ कार्तिक से मिलने आया है.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 10:30 PM IST

मुंबई:शनिवार, 10 फरवरी, 2024 को, एक्टर के फैन ने अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के शहर झांसी से मुंबई का सफर तय किया. आर्यन के फैन ने मुंबई पहुंचने के लिए 9 दिनों से अधिक समय तक अपनी साइकिल से 1100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की. फैंस से मिलने के बाद एक्टर ने उसका हालचाल पूछा और उसके साथ तस्वीर खिंचवाई.

1100 किमी साइकिल चलाकर तय किया सफर

जब यह फैन कार्तिक से मिला तो उसने उनके पैर छुए, जिसके बाद कार्तिक ने उसे गले लगाया और सफर के बारे में पूछा. तब उसने बताया कि वह 1100 किमी साइकिल चलाकर झांसी से मुंबई उनसे मिलने के लिए पहुंचा है. कार्तिक यह सुनकर हैरान हो गए और उसे गले से लगा लिया. वहीं फैन ने बताया कि उसे यह सफर तय करने में 9 दिन का टाइम लग गया.

चंदू चैंपियन के लिए ट्रांसफॉर्म की बॉडी

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में, कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन की शूटिंग पूरी की और एक साल बाद तोहफे के तौर पर उन्होंने चीनी का स्वाद चखा. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस रसमलाई का स्वाद जीत के जैसा है! आखिरकार एक साल बाद चीनी खा रहा हूं! एक साल से ज्यादा की कड़ी मेहनत और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात की शूटिंग के बाद, आज हमने शूटिंग का सफर पूरा किया'. कार्तिक ने फिल्म चंदू चैंपियन के लिए गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने एक साल तक बिना स्वीट खाए जिम पसीना बहाकर पूरी तरह से अपने कैरेक्टर में ढलने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 10, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details