WATCH: 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की डबिंग पूरी, कार्तिक आर्यन ने स्टूडियो से दिखाई खास झलक - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN
Chandu Champion Trailer Dubbing: कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' ट्रेलर डबिंग सेशन की एक झलक साझा करके इसे अगले स्तर तक बढ़ा दिया है. फैंस एक्टर के नए अवतार को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने स्टूडियो से शेयर की 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर की डबिंग सेशन की झलक (Photo- @kartikaaryan Instagram)
मुंबई: साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की निर्मित आगामी स्पोर्ट ड्रामा 'चंदू चैंपियन' को लेकर फैंस के काफी एक्साइडेट है. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर की डबिंग पूरी की है. उन्होंने डबिंग स्टूडियो से एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है.
कार्तिक आर्यन ने बीते शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टूडियो में डबिंग करते हुए अपनी एक झलक साझा की और कैप्शन दिया, 'जैसा थोड़ा सा इंतजार. चंदू अपने रास्ते में है. ट्रेलर डब. चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में.'
कार्तिक आर्यन हाल ही में एक फुटबॉल मैच के लिए बुंडेसलिगा के लिए रवाना हुए है. इस दौरान ने फुटबॉलर हैरी केन, जो बुंडेसलीगा क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं, से मिलें. खिलाड़ी ने एक्टर को एक जर्सी पर ऑटोग्राफ देकर उन्हें गिफ्ट किया. वहीं, कार्तिक ने भी फुटबॉलर को अपनी आगामी फिल्म का एक डायलॉग सिखाया, जो इस प्रकार है, 'चंदू नहीं चैंपियन है मैं.'
'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में श्रद्धा फीमेल लीड रोल में हैं. 'चंदू चैंपियन' प्रसिद्ध भारतीय एथलीट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. उन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और 1972 में जर्मनी के पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था.